लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मचा गया। मंगलवार को कासगंज पहुंचे सीएम योगी के हेलीकॉप्टर को आपात स्थित में एक खेत में उतारना पड़ा. बताया जा रहा है कि जिस जगह सीएम के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए हेलीपैड बनाया गया था, वहां आसपास बहुत पेड़ होने की वजह से पायलट ने उतरने से मना कर दिया. बाद में पायलट ने हेलीकॉप्टर को एक खेत में उतारा.
प्रशासनिक स्तर पर हुई इस भारी चूक के बाद कासगंज के डीएम आरपी सिंह पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. सुरक्षा मुख्यालय ने सुरक्षा में हुई इस चूक को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री के हेलीपैड के लिए जगह का चुनाव डीएम करते हैं. जबकि निर्माण की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी के पास होती है. जहां हेलीपैड बनाया गया वह जगह काफी छोटी थी, साथ ही आसपास बहुत पेड़ थे. इस घटना की जानकारी लखनऊ पहुंचते ही पंचम तल से लेकर सुरक्षा मुख्यालय और डीजीपी मुख्यालय में हड़कंप मच गया.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली से कासगंज पहुंचे हैं. वह यहां सहावर कस्बे में बीते बृहस्पतिवार को पड़ी डकैती में तीन सदस्य खोने वाले परिवार के सदस्यों से मिलने आए हैं. इसके अलावा वह यहां पर आंधी-तूफान में जान गंवाने वाले एक परिवार से भी मिलेंगे.