पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। मंगलवार को जनपद उपाध्यक्ष ने देवभोग जनपद में भारी अनियमितता को लेकर कलेक्टर के सामने 7 बिंदुओं में शिकायत की थी. साथ ही इस्तीफा भी सौंप दिया था, जिससे हड़कंप मच गया था.

अब घोटाले की जांच के लिए कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज 6 सदस्यीय टीम का गठन किया है. यह टीम 19 जनवरी को देवभोग जनपद पहुंचेगी. जिला पंचायत सीईओ कार्यालय से इस आशय की सूचना देवभोग जनपद को आज भेजी गई है.

इसमें 19 जनवरी को समस्त रिकॉर्ड समेत जांच दल के समक्ष उपस्थित होने का आदेश भी जनपद सीईओ देवभोग को दिया गया है. उपाध्यक्ष सुखचन्द बेसरा ने जनपद अध्यक्ष नेहासिंघल और सीईओ की मिलभगत से कई योजनाओ में लाखों की गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है.

यह भी आरोप है कि पति दीपक सिंघल के फर्म को अनैतिक लाभ पहुंचाया गया है. बेसरा ने स्तीफे की पेशकश की है. आज राजधानी पहुंच बेसरा ने प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के सामने सारी जानकारी दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus