बीते दिनों ग्रेटर नोएडा (उप्र) में आयोजित Auto Expo 2023 का समापन 18 जनवरी को हो गया है. इस बार हुआ एक्सपो कई मायनों में खास रहा. इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बढ़ी अपेक्षाएं नये-नये माडलों के रूप में पूरी होती दिखीं. यह भी स्पष्ट हुआ कि भविष्य स्वच्छ ईंधनों का है. इस दौरान कई कंपनियों ने भविष्य की कारों और दो पहिया वाहनों को दिखाया. सिर्फ EV ही नहीं इसके अलावा हाइड्रोजन-ईथेनॉल जैसी भविष्य की तकनीक वाले वाहन भी शोकेस हुए. हम इस खबर में आपको ऐसे ही कुछ खास वाहनों की जानकारी इस खबर में दे रहे हैं, जिन्होंने ऑटो एक्सपो 2023 में सुर्खियां बटोरीं.

EV ने लूटा मेहफिल

Auto Expo 2023 में कई कंपनियों की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया गया. कुछ मौजूदा कारों के इलेक्ट्रिक अवतार एक्सपो में देखने को मिले तो कुछ नए इलेक्ट्रिक वाहनों को भी एशिया के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो में से एक में दिखाया गया. मारुति, ह्यूंदै, टोयोटा, एमजी, बीवाईडी, टाटा, किआ, प्रावेग जैसी बड़ी कार कंपनियों की ओर से Auto Expo में इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कारों को पेश किया गया. वहीं कुछ दो पहिया वाहन निर्माताओं की ओर से भी एक्सपो में इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर को पेश किया गया. इन कंपनियों में मैटर, अल्ट्रावायलट, जॉय-ई बाइक, टीवीएस, हीरो विडा, ग्रीव्स जैसी कंपनियां शामिल रहीं. Read More – बचपन से ही बच्चों में डालें हाइजीन से जुड़ी ये आदतें, नहीं होंगे बार बार बीमार …

शोकेश हुआ ईवी चार्जिंग स्टेशन

इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ ही Auto Expo में कुछ चार्जिंग कंपनियों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों को अपने चार्जिंग स्टेशंस की जानकारी दी. कंपनियों की ओर से कई तरह के चार्जिंग स्टेशन को भी शोकेस किया गया था.

हाइड्रोजन वाहन भी हुए शोकेस

तीन साल बाद हुए इस मोटर शो में इलेक्ट्रिक कारों और गाड़ियों ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. फ्यूल की नई टेक्नोलॉजी के तौर पर हाइड्रोजन कार (Hydrogen car MG Euniq 7) ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. कई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स भी शोकेस किए गए. कुछ खास इलेक्ट्रि्क बसें भी आकर्षण के केंद्र में रही. मारुति (Maruti Suzuki) अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को शोकेस कर खूब चर्चा में रही. आइए यहां ऐसी ही खास गाड़ियों पर एक नजर डालते हैं जो Auto Expo में छाई रहीं.

एथेनॉल प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी

जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता कम करने में एथेनॉल एक बेहतर विकल्प है. इसे चीनी मिलों से निकलने वाले वेस्ट और कृषि कचरे से बनाया जा सकता है. हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए यह व्यवस्था कारगर साबित हो सकती है. पेट्रोल में एथनॉल सम्मिश्रण करने से प्रदूषण में कमी आती है. इसे चीनी, चावल की भूसी और मक्के से तैयार करने की विधा प्राज इंडस्ट्री द्वारा विकसित की गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि पेट्रोल में 25 प्रतिशत तक एथेनॉल मिलाने से कार्बन उत्सर्जन में कटौती करने के साथ-साथ वायु गुणवत्ता को भी सुधारा जा सकता है. Read More – Jaya Bachchan Angry Video : एयरपोर्ट में कैमरा पर्सन पर भड़की जया बच्चन, वीडियो हो रहा वायरल …

जल्द नजर आएंगे सोलर कार

शहरी यातायात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने पहला प्रोडक्ट इवा के रूप में तैयार किया है. इस मिनी कार में दो लोग बैठ सकते हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने टू सीटर प्रीमियम कार बनाई है. इसका इंटीरियर प्रीमियम हैचबैक से कम नहीं है. उम्मीद है कि अगले एक-डेढ़ साल में यह गाड़ी सड़कों पर आ जाएगी. इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है. गाड़ी में ड्राइवर एयरबैग और सीटबेल्ट है. इसमें 14 किलोवाट की लीथियम आयन एलएफटी बैटरी है. यह घर पर चार घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी. चार्जिंग स्टेशन में इसे 45 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.

गाड़ी अगर घर से बाहर पार्क होती है, तो सोलर पैनल की मदद से यह चार्ज होगी. इवा सिटी कार के अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक टैक्सी और इलेक्ट्रिक पब्लिक मूवर पर भी काम कर रही है. देश में कई जगहों पर गर्मियों में तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है, इसे देखते हुए इसमें बैटरी पैक लिक्विड कूल है. एसी की तरह यह बैटरी को ठंडा करता है. इससे कार सुरक्षित होती है और बैटरी की लाइफ भी बढ़ती है.