बंगलुरु. कर्नाटक में 222 विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं. भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई उसे 104 सीटें मिली हैं. जबकि कांग्रेस 78 सीटों के साथ दूसरी बड़ी पार्टी है. लेकिन सबसे अहम भूमिका में आ गई है. जेडीएस जिसे 38 सीटें मिली है. अब इन आंकड़ों के बाद किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा.

78 सीट जीतने वाली कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देने का प्रस्ताव दिया जिसे जेडीएस ने स्वीकार लिया और कुमार स्वामी ने सरकार बनाने की बात कही है. इधर सबसे बड़े दल के रूप में उभरे भाजपा के येदियुरप्पा ने भी राज्यपाल स मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. अब देखने वाली बात हगी कि राज्यपाल किसे सरकार बनाने का न्योता देते हैं.