बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक अजग-गजब मामला सामने आया है. यहां शादी समारोह की खुशियां गम में उस वक्त गम में तब्दील हो गई, जब दूल्हा ही बारात वाले दिन गायब हो गया. जिससे वर और वधू पक्ष में हड़कंप मच गया. हालांकि दूल्हा विदेश पहुंचकर परिजनों को फोन पर सूचना दी. मामले को लेकर दुल्हन पक्ष थाने पहुंचा. जिसके बाद पुलिस अब जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- बृजभूषण शरण सिंह पर इस्तीफे का दबाव बढ़ा, 12 गोंडा में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
दरअसल, पूरा मामला बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला जैनुलआबेदीन का है. यहां के रहने वाले इल्यास पुत्र तसलीम अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपने पुत्र शमशाद का रिश्ता गांव शेरगढ़ निवासी शमीम अहमद की पुत्री से किया था. 18 जनवरी को उसके पुत्र की बारात गांव शेरगढ़ में जानी थी. एक दिन पहले उसके पुत्र शमशाद के पास किसी ने लड़की का व्यवहार गलत होने की सूचना दी. जिससे वह घर छोड़कर भाग गया.
इसे भी पढ़ें- BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का गाजीपुर दौरा आज, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
बताया जा रहा है कि युवक को किसी ने लड़की के गलत व्यवहार के बारे में जानकारी दी थी. पीड़ित ने लड़की पक्ष पर तमंचा की नोंकपर बंधक बनाकर लड़के पक्ष से जमीन अपने नाम कर 7 लाख रुपए नकद मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- Alert: Air India ने दिल्ली-भोपाल फ्लाइट किया कैंसिल, मुंबई-भोपाल flight के समय में हुआ परिवर्तन
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक