कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में बदमाशों के हौसले बुलंद है। दरअसल, शहर में सब जूनियर बॉक्सिंग (Sub Junior Boxing) की नेशनल प्लेयर (National Player) पर सरेराह फायरिंग (Firing) कर दो युवकों ने दहशत फैला दी। स्कूटी पर सवार होकर आए दो युवकों ने नाबालिग बॉक्सिंग खिलाड़ी और उसके दोस्त पर कट्टे से फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई हैं। इधर ग्वालियर-मुरैना में एटीएम (ATM) काटकर 67 लाख से ज्यादा की रकम लूटने वाली गैंग को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

बॉक्सिंग की नेशनल प्लेयर पर हमला

जिले के चेतकपुरी के पास महाराणा प्रताप नगर में 13 साल की सब जूनियर बॉक्सिंग की नेशनल प्लेयर प्रैक्टिस (Practice) कर अपने दोस्त के साथ घर लौट रही थी। इस दौरान स्कूटी सवार बदमाशों में से एक बदमाश ने बॉक्सिंग प्लेयर जो कि 8वीं की छात्रा है। उससे जबरदस्ती दोस्ती की मांग करने लगा। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो बदमाश ने फायर कर दिया। जिसके बाद नाबालिग छात्रा और उसका नाबालिग दोस्त अपनी गाड़ी से मौके से भागे और खुद को बचाया।

बीजेपी नेता की दबंगई: परिजनों के साथ मिलकर दलितों को बुरी तरह पीटा, लाइसेंसी राइफल से की फायरिंग, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

डरी सहमी नाबालिग छात्रा के दोस्त ने डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी। दोनों सुरक्षा के लिहाज से नगर निगम के स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स (Sport Complex) तरुण पुष्कर (Taran Pushkar) पहुंचे। जहां बॉक्सिंग प्लेयर नाबालिग छात्रा की मां भी पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें झांसी रोड थाना लेकर गई। साथ ही एक टीम घटना स्थल का मौका मुआयना करने पहुंची। नाबालिग के मुताबिक उसके घर के नजदीक ही हमलावर युवकों में से एक युवक रहता है। इसने पहले भी उससे दोस्ती की पेशकश की थी, लेकिन लड़की द्वारा इनकार किए जाने के बाद वह उसे सबक सिखाने की मन में ठानी और बदला लेने की सोची। जब वह अपने दोस्त के साथ तरुण पुष्कर से घर की ओर जा रही थी। इस दौरान वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद एक्टिवा सवार दोनों युवक भाग निकले।

फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस ने हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है। साथ ही आसपास सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV) के फुटेज भी देखे जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अभी जांच प्रारंभिक स्थिति में है। लड़की और उसके दोस्त से पूछताछ करने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा। लड़की और उसका दोस्त दोनों ही नाबालिग हैं।

ATM काटकर 67 लाख से अधिक की लूट, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर (Bahodapur) और मुरार इलाके (Murar) में दस दिन पहले एटीएम काटकर 50 लाख रुपये से ज्यादा की रकम लूटने वाले बदमाशों की पहचान कर ली गई है। पुलिस को इस मामले में हरियाणा में सक्रिय मेवात गैंग (Mewat Gang) पर शक था। पुलिस के मुताबिक एटीएम कटर की वारदात में कुल पांच लोग शामिल थे। इन लोगों ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला (Akola), पुणे (Pune) और दिल्ली में भी इसी तरह से एटीएम काटकर करोड़ों रुपये की रकम का हेरफेर किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ग्वालियर में वारदात के दौरान शामिल रहे दो लोगों गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इन्हें पकड़ने के लिए ग्वालियर पुलिस एक सप्ताह से दिल्ली में डेरा डाले हुए थी। अब दिल्ली पुलिस की गिरफ्तारी में ही इन बदमाशों से पूछताछ की जाएगी।

एसपी अमित सांघी (Amit Sanghi) ने बताया कि ग्वालियर की एसबीआई बैंक (SBI Bank) के दोनों एटीएम को काटने के मामले में कुल पांच लोग शामिल थे। पकड़े गए लोगों ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और अपने तीन साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। पुलिस अब बाकी तीन लोगों को पकड़ने के लिए जाल बिछा रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिन बदमाशों को पकड़ा है उनमें सोहराब खान और समीर खान शामिल है। यह लोग तबाडू के सोंक और मोहम्मदपुर के बताए गए हैं।

ग्वालियर-मुरैना में ATM काटकर लूटे 67 लाख: आरोपी CCTV में कैद, पुलिस के हाथ अब भी खाली, 6 टीमें बदमाशों की धरपकड़ में जुटी

गौरतलब है कि 11 जनवरी की आधी रात को इन बदमाशों ने शब्द प्रताप आश्रम (Shabd Pratap Ashram) और मुरार के एमएच चौराहे (MH Chauraha) के एसबीआई एटीएम को काटकर 50 लाख रुपये से ज्यादा की रकम उड़ा ली थी। इन बदमाशों ने मुरैना (Morena) में भी वारदात को अंजाम दिया था। वहां से भी 17 लाख रुपये उड़ाए गए थे। साल भर के भीतर इस तरह की दो वारदातों में करोड़ों की रकम लूटने के बाद अब पुलिस ने शहर के सभी बाहरी मार्गों पर चेकिंग पॉइंट (Checking Point) बढ़ा दिए हैं।

यह चेकिंग पॉइंट लगातार सक्रिय रहेंगे। बदमाश वारदात में चोरी की कार और फर्जी नंबर प्लेट (Fake Number Plate) के वाहन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बदमाशों तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। पूर्व में भी गैंग का पर्दाफाश किया गया था, लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ मामूली रकम ही आई थी। इस वारदात में भी करीब 70 लाख की रकम जाने के बाद अभी तक कुछ खास बरामदगी नहीं की गई है। केवल बदमाशों की पहचान ही पुलिस कर सकी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus