रायपुर. राहुल गांधी के रोड शो को लेकर सहमति बन गई है. कांग्रेस और प्रशासन के बीच इसको लेकर सहमति बन गई है. रोड-शो के रूट में थोड़ सा बदलाव किया गया है. अब जय स्तंभ चौक के बजाए पुरानी बस्ती से होकर गुजरती है. पहले कांग्रेस जयस्तंभ चौक से होकर निकलने के लिए कांग्रेस की मांग थी लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी.
इधर 17 और 18 तारीख को राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर पीसीसी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है. आज प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, कार्यकारी अध्यक्ष शिवकुमार डहरिया इंडोर स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान मेयर प्रमोद दुबे और सांसद छाया वर्मा भी साथ थे. इन नेताओं ने इंडोर स्टेडियम में पंचायती राज सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया.
राहुल गांधी का दो दिन का दौरा कुछ इस तरह रहेगा-
17 मई को राहुल गाँधी दिल्ली से नियमित विमान से रायपुर आएंगे
17 मई को पंचायतीराज सम्मेलन का रायपुर में उद्घटान करेंगे
17 मई को सीतापुर में किसान सम्मेलन में भाग लेंगे
17 मई को पेण्ड्रा में जन अधिकार सभा को सम्बोधित करेंगे
वन अधिकार कानून पर सभा होगी.इस सभा को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का समर्थन है. इस कार्यक्रम में गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरा मरकाम भी शामिल होंगे
17 मई को बिलासपुर में रात्रि विश्राम करेंगे
दूसरे दिन होगा ये शेड्यूल-
18 मई को बिलासपुर सम्भाग के 24 विधानसभा के बूथ प्रभारियों से संवाद करेंगे
18 मई को दुर्ग में दुर्ग सम्भाग के 20 विधानसभा क्षेत्रों के बूथ प्रभारियों से संवाद करेंगे
शाम को दुर्ग में गांधी और पटेल की प्रतिमा में मार्ल्यापण करने के बाद रोड शो करेंगे
दुर्ग से रायपुर एयरपोर्ट तक रोड शो होगा.