लोकसभा चुनाव 2024 और आगामी राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरु कर दी है. इसी बीच यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है. भूपेंद्र चौधरी ने आगामी चुनावों में पार्टी की जीत का दावा किया.

दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए. जिसके बाद उन्होंने कहा कि पार्टी की आगामी योजना, विधानसभा चुनाव और जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया. चौधरी ने कहा कि 9 राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव में जीत के प्रति पार्टी आश्वस्त है.

इसे भी पढ़ें- Raod Accident: अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, हादसे में 1 की मौत 13 घायल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात चुनाव में पन्ना समिति बनाई गई उससे सफलता मिली. कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के अमृतकाल को कर्तव्य काल मे परिवर्तित करें. उन्होंने कहा कि बीजेपी को मिशन के रूप में काम करना है.

इसे भी पढ़ें- रन फॉर जी-20 वॉकाथन का आयोजन, CM योगी बोले- सनातन सोच को उजागर करने का अवसर आया है

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि 18 से 25 साल के युवाओं को जोड़ना है. उन्हें राजनीतिक इतिहास से अवगत कराना है. उनके बीच जागरूकता, लोकतांत्रिक मूल्यों को जानने का अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कि कोई हमसे अलग नहीं है यदि कोई व्यक्ति या संगठन हमसे हमारी विचारधारा के अनुरूप जुड़ना चाहता है तो उसका स्वागत है. गठबंधन का निर्णय शीर्ष नेतृत्व करता है.

इसे भी पढ़ें- मौनी अमावस्या : पूरे दिन करना होता है मौन व्रत का पालन, सारे दुर्योगों का विनाश करने के लिए करें ये काम …

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus