दिल्ली. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम मंगलवार को घोषित हो चुके हैं. जहां बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. लेकिन बीजेपी बहुमत से दूर है, वहीं किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. इसलिए राजनैतिक दल कुछ विधायकों के पाले बदलने में भी लगी हुई हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी विधायक अल्का लांबा ने ट्वीट कर बिकने वाले विधायकों पर हमला बोल दिया है. लांबा ने ट्वीट कर कहा है अगर जेडीएस और कांग्रेस का कोई विधायक बिका तो उस पर पाँच साल तक के लिए अब “बिकाऊ विधायक” का लेबल लगा कर उसकी फ़ोटो पर जूतों का हार डाल कर देश भर में उसकी फ़ोटो को वायरल करने का पहला काम मैं करुँगी. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर आप यह करने के लिये दूसरे नंबर पर तैयार हैं तो रिट्वीट जरूर करें.
काँग्रेस और JDS का जो MLA बिका,
उस पर पाँच साल तक के लिए अब "बिकाऊ विधायक" का लेबल लगा कर उसकी फ़ोटो पर जूतों का हार डाल कर देश भर में उसकी फ़ोटो को वायरल करने का पहला काम मैं करुँगी, अगर आप यह करने के लिये दूसरे नंबर पर तैयार हैं तो रिट्वीट जरूर करें।देश नहीं बिकने दूँगा😂.
— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) May 15, 2018
इतना ही नहीं अपने दूसरे ट्वीट में अल्का ने वाराणसी में हुए घटना को लेकर और भाजपा के अच्छे दिन के वादे पर भी चुटकी ली है. अपने ट्वीट में वह लिखती हैं, ‘एक #मौत की कीमत 5 #लाख (वाराणसी), एक जिंदा #विधायक की कीमत 100 #करोड़ (कर्नाटका) #अच्छे__दिन?’.
एक #मौत की कीमत 5 #लाख (वाराणसी)
एक जिंदा #विधायक की कीमत 100 #करोड़ (कर्नाटका)#अच्छे__दिन ?
— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) May 16, 2018
हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कांग्रेस-जेडीएस के कौन से विधायक ने पाला बदला है. आपको बता दें कि विधायक दल की बैठक के दौरान बीते दिन कांग्रेस के 4 विधायक, बैठक में शामिल नहीं हुए थे. जिससे इस बात की आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने पाला बदला है. जिसके बाद जेडीएस के कुमार स्वामी ने भाजपा पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया था.
गौरतलब है कि कांग्रेस-जेडीएस पहले ही सरकार बनाने का दावा कर चुकी हैं, साथ ही बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा ने कल शपथ ग्रहण करने का भी ऐलान किया है. पर अब तक तस्वीर साफ नहीं हो सकी है कि कौन सी पार्टी कर्नाटक में सरकार बनाएगी. जिसके कारण वहां सरकार बनाने का पेंच अभी भी फँसा हुआ है.