रेणु अग्रवाल,धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर में कीटनाशक शराब पीने (drinking alcohol mixed with pesticides) से जीजा और साले की मौत हो गई है। घटना ग्राम पंचायत बोरदा के मजरे सालरियापाड़ा में गुरुवार शाम घर पर कीटनाशक मिली शराब पीने से जीजा और साले (brother-in-law) की मौत हो गई। एक ने बदनावर अस्पताल (Hospital) से रतलाम ले जाते समय रास्ते में और दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ (died) दिया।

बताया जाता है कि सालरियापाड़ा में राजाराम पिता शंभू भील 40 साल घर पर शराब पी रहा था। तभी उसके दूर के रिश्ते में लगने वाला साला भूरालाल पिता मोती भील 38 साल निवासी दायमापाड़ा पंचायत सेमलखेड़ा पहुंच गया।राजाराम ने कहा कि मैंने शराब में जहर मिला दिया है।फिर भी भूरालाल नहीं माना और उसने भी पी ली।कुछ देर बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई।

Read More: MP में दिल दहला देने वाली घटनाः दुधमुंहे का गला घोटकर बेरहम मां भी फांसी के फंदे पर झूल गई, सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र

दोनों को इलाज के लिए बदनावर सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देकर राजाराम को रतलाम रेफर किया।वहां ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर हालत होने से भूरालाल को भी रतलाम रेफर किया। जहां शुक्रवार को उसकी भी मौत हो गई। कल दोनों का पोस्टमार्टम कर शव घरवालों को सौंपा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Read More: अच्छी खबरः MP के शिक्षकों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की होगी बढ़ोतरी, सरकार कर्मचारियों को भी बड़ी सौगात देने की तैयारी में, सीएम शिवराज का आज इंदौर दौरा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus