हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर (Speed havoc in MP) थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं (Road accident) हो रही है। ताजा मामला खरगोन जिले (Khargon district) के बड़वाह के समीप महेश्वर रोड का है जहां तेज रफ्तार आइशर वाहन ने 35 वर्षीय युवक को कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत (death on the spot) हो गई। दुर्घटना के बाद बड़वाह पुलिस भी मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त किया।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोकेंद्र पिता भगवान मकवाने अपने घर से मार्केट की ओर जा रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार मालवाहक वाहन आइशर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन के पिछले पहिए की चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
दुर्घटना को लेकर लोगों में आक्रोश पनप रहा था। लोगों की भीड़ कुछ कर पाती इसके पहले पुलिस पहुंच गई और स्थिति को संभाल लिया। मृतक के शव को बड़वाह के अस्पताल में पहुंचाया जहां पर पोस्टमार्टम किया गया। पीएम के बाद शव परिजन को सौंपकर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। दुर्घटना के बाद म-तक के मोहल्ले में मातम परस गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक