हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) जिले में नशे के लिए नकाबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने नवलखा कॉम्प्लेक्स (Theft in Navlakha Complex) में 6 ऑफिस के ताले तोड़कर 5 लाख 50 हजार नगदी, लैपटॉप सहित अन्य सामान पर हाथ साफ करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 3 लाख 66 हजार नगर और दो लैपटॉप जब्त किया है.
दरअसल जूनि इंदौर थाना क्षेत्र के नवलखा कॉम्प्लेक्स (Theft in Navlakha Complex) में हुई नकाबजनी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी नशे के आदि है और नशे के लिए चोरी नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते हैं. प्रापर्टी व्यवसायी और फाइनेंस कंपनी के ऑफिस को देर रात निशाना बनाया था.
नानी के साथ दरगाह गई युवती से छेड़छाड़: आरोपी ने पकड़ा हाथ, बुर्का उठाकर जबरदस्ती देखा चेहरा, FIR
पिछली रात 6 ऑफिस के ताले तोड़कर लगभग 5 लाख 50 हजार नगदी और दो लैपटॉप सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपियों से दो लैपटॉप, अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान और 3 लाख 66 हज़ार नगदी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी विट्ठल उर्फ हर्ष यादव, हर्ष ठाकुर और रितेश पवार से शहर की अन्य घटनाओं के मामले में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को पकड़कर माल बरामद कर लिया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक