दिनेश शर्मा,सागर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar) में चाय बेचने वाले ने फांसी लगाकर खुदकुशी (tea seller commits suicide) कर ली है. सुसाइड नोट (suicide note) भी छोड़ा है, जिसमें आर्थिक तंगी और कर्ज का जिक्र किया है. सुसाइड नोट लिखा है कि कोरोना काल में दुकान बंद रहने से उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई. जैसे-तैसे दुकान शुरू हुई, तो चौराहे पर हुई अतिक्रमण कार्रवाई में दुकान तोड़ दी गई. जिसके बाद ठेले पर चौराहे पर ही दुकान संचालित कर रहे थे, लेकिन पहले की तरह दुकान नहीं चली. जिससे आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से दब गए. जिस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है.

जानकारी के मुताबिक जैसीनगर गेहूंरास चौराहा पर बीती रात करीब 9 बजे टपरे पर शव लटकता देख हड़कंप मच गया था. सूचना मिलते ही तुरंत ही मौके पर जैसीनगर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव की शिनाख्त चौराहे पर ही चाय की दुकान संचालित करने वाले मथुरा प्रसाद उर्फ कलू राय उम्र 55 साल के रूप में हुई. जिस ठेले में दुकान लगाता था, उसी ठेले के ऊपर ही पेड़ पर फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली.

ये शादी है खास! बदलते दौर में गौ पूजन और गौ सेवा के संकल्प को साक्षी मानकर वर-वधु की हुई शादी, जानिए लड़की ने लड़के से क्या लिया था वादा ?

बताया जाता है कि मथुरा प्रसाद की तीन बेटी और एक बेटा है. तीनों बेटी और बेटे की शादी हो गई है. कलू राय की मौत से उनके परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है. कालू राय अपने बेटे के साथ चौराहे पर ही दुकान संचालित करते थे, लेकिन अतिक्रमण में दुकान भी टूट गई, तो अब हाथ ठेले पर ही चाय चलाते थे.

अतिक्रमण की लटकी तलवार, सुनो सरकार: आशियानों पर बुलडोजर, हलक में जान, सरकारी सुनामी की दहशत में 500 से अधिक परिवार

सुसाइड नोट लिखा है कि कोरोना काल में दुकान बंद रहने से उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई. जैसे-तैसे दुकान शुरू हुई, तो चौराहे पर हुई अतिक्रमण कार्रवाई में दुकान तोड़ दी गई. जिसके बाद ठेले पर चौराहे पर ही दुकान संचालित कर रहे थे, लेकिन पहले की तरह दुकान नहीं चली. जिससे आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से दब गए.

Good News: MP में कर्मचारियों और शिक्षकों का 4% बढ़ा महंगाई भत्ता, सीएम शिवराज ने की घोषणा, अब 38 प्रतिशत मिलेगा DA

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus