भोपाल। बैतूल लोकसभा सीट पर पुनर्मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे समाप्त हो गई। इस रीपोलिंग में 72.97%लोगों ने मतदान किया है। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अक्षय कांति बम और उनके पिता के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। राजधानी भोपाल में एक कारोबारी के घर पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान कारोबारी के घर से भारी मात्रा में नोटों की गड्डियां बरामद हुई हैं। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

बड़ी खबर: कारोबारी के घर पुलिस की दबिश, भारी मात्रा में मिली नोटों की गड्डियां

प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कारोबारी के घर पर पुलिस ने दबिश दी. इस दौरान कारोबारी के घर से भारी मात्रा में नोटों की गड्डियां बरामद हुईं हैं. हवाला कारोबार से जुड़े होने की आशंका के चलते पुलिस ने यह कार्रवाई की है. मामला अशोका गार्डन थाने क्षेत्र के पंथ नगर का है. जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पंथ नगर स्थित कारोबारी कैलाश खत्री के घर पर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस को 5 और 20 के फटे और पुराने नोट भी मिले. पढ़ें पूरी खबर

बैतूल सीट पर पुनर्मतदान खत्म, पिछली बार की तुलना में 3 फीसदी कम रहा आंकड़ा

मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट के चार पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई। आज मतदाता तीन दिन में दूसरी बार मतदान करने पहुंचे थे। कुल 3 हजार 37 मतदाताओं ने चारों मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग किया। शाम तक 72.97% मतदान दर्ज किया गया। हालांकि यह आंकड़ा पिछली बार के मुकाबले कम है। इन चार केंद्रों पर 7 मई के दिन 75 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई थी। आज प्रशासन का लक्ष्य पिछले बार से 3% कम रहा। पढ़ें पूरी खबर

अक्षय बम होंगे गिरफ्तार? कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले इंदौर (Indore) लोकसभा सीट (Loksabha) से कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) रहे अक्षय कांति बम (Akshay kanti Bam) और उनके पिता की मुश्किलें बढ़ गई है। इंदौर जिला कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 17 साल पुराने मामले में उनके खिलाफ धारा 307 बढ़ाई गई थी, जिसके बाद उन्हें आज कोर्ट में पेश होना था लेकिन वे नदारद रहे। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार शर्मा की 30 नंबर कोर्ट ने उनकी जमानत खारिज कर दी और गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अब 8 जुलाई से पहले पुलिस दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करेगी। पढ़ें पूरी खबर

Mahakal का एक भक्त ये भी! अमेरिकन डायमंड जड़ित मुकुट किया दान

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में लाखों श्रद्धालु भगवान महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन के लिए आते हैं. महाकाल (Mahakal) के दर्शन के लिए आए दिन यहां पर सेलिब्रिटीज, नेताओं तो कभी देश-विदेश के प्रसिद्ध उद्योगपतियों का भी जमावड़ा लगा रहता है.

साथ ही बड़े पैमाने पर श्रद्धालु बाबा को चरणों में अपनी श्रद्धा अनुसार दान भी देते हैं, लेकिन इसी बीच गुरुवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला एक भक्त ने महाकाल को अमेरिकन डायमंड से जड़ा मुकुट (American diamond studded crown) दान किया. पढ़ें पूरी खबर

डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में शुक्रवार भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि 9 लोग घायल हुए है, जिनमे से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार भोपाल से बच्चे का मुंडन कराने के लिए सलकनपुर आया एक परिवार हादसे का शिकार हुआ है। सलकनपुर से लौटते समय भैरव घाटी पर उनकी टवेरा कार डिवाइडर से टकराकर पटल गई। पढ़ें पूरी खबर

2 निगमकर्मी बर्खास्त: नगर निगम में चल रहा था डीजल चोरी का खेल

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल नगर निगम (Bhopal City Corporation) आयुक्त ने डीजल (Diesel) चोरी करते हुए 2 कर्मचारियों को पकड़ा है। जिसके बाद दोनों को बर्खास्त (Dismissed) कर दिया है। साथ ही पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कराया है। पढ़ें पूरी खबर

हाईकोर्ट का बड़ा फैसलाः वोट करना या नहीं करना लोगों के विवेक पर निर्भर

चुनाव में वोटिंग की अनिवार्यता को लेकर लगी जनहित याचिका पर फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि, हम किसी को भी वोट डालने के लिए बाध्य नहीं कर सकते। हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ और जस्टिस विशाल मिश्रा की बेंच ने कहा कि वोट डालना व्यक्ति की स्वतंत्रता पर निर्भर करता है, वो वोट डाले या नहीं। याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता ने इस मामले में बहुत जल्दबाजी दिखाते हैं। पहले ही कोर्ट आ चुके हैं लिहाजा उनकी याचिका खारिज की जाती है। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता रिप्रेजेंटेशन के जरिए अपनी बात इलेक्शन कमिशन के सामने जरुर रखे। पढ़ें पूरी खबर

Shahdol Gangrape Case: सभी आरोपियों के खिलाफ NSA की कार्रवाई

मध्य प्रदेश के शहडोल में 10वीं की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पांचों आरोपियों पर NSA की कार्यवाही की गई। ये कार्यवाही एसपी कुमार प्रतीक के प्रतिवेदन पर कलेक्टर तरुण भटनागर ने की। आरोपियों ने ट्यूशन पढ़ने निकली नाबालिग के साथ जंगल में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। साथ ही वीडियो बना कर छात्रा को धमकी भी दी थी। पढ़ें पूरी खबर

पंच के परिवार से छीना मतदान का अधिकार

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) के सिरोंज विकासखंड (Sironj) में एक पंच के परिवार से मतदान करने का अधिकार (Right to Vote) छीन लिया गया। लोकसभा चुनाव में पूरा परिवार वोटिंग से वंचित रहा है। इतना ही नहीं बीएलओ (Booth Level Officer ) ने मतदाता सूची (Voter List) से नाम तक काट दिया और धमकाते हुए कहा कि जहां शिकायत करनी है, कर दो मैंने सबका नाम काट दिया है। पढ़ें पूरी खबर

सुप्रीम कोर्ट ने मोती सिंह पटेल को इंदौर प्रत्याशी बनाने से किया इनकार

मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद मोती सिंह पटेल से पार्टी को उम्मीदें थी। वह अब पूरी तरह खत्म हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता मोती सिंह पटेल की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि डाक मत पत्रों की वोटिंग हो चुकी है, इसलिए चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दे सकते हैं। सोमवार को चुनाव होना है इसलिए अब आपको चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। पढ़ें पूरी खबर

कुख्यात इनामी बदमाश की मां ने किया सुसाइड

मध्य प्रदेश के गुना में कुख्यात इनामी बदमाश रामगोपाल पारदी की मां जलपुरी बाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जलपुरी बाई और उसके परिजनों ने एक विधवा महिला की आपत्तिजनक तस्वीर वायरल कर दी थीं। जिसके बाद पीड़ित महिला और जलपुरी का विवाद हो गया था। इसके कुछ घंटों बाद ही जलपुरी बाई का शव अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H