हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद मोती सिंह पटेल से पार्टी को उम्मीदें थी। वह अब पूरी तरह खत्म हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता मोती सिंह पटेल की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि डाक मत पत्रों की वोटिंग हो चुकी है, इसलिए चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दे सकते हैं। सोमवार को चुनाव होना है इसलिए अब आपको चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। 

Congress को HC से बड़ा झटका: मोती सिंह की याचिका खारिज, Indore से लोकसभा प्रत्याशी घोषित करने लगाई थी पिटीशन

दरअसल पिछले दिनों कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस लेकर बीजेपी का दामन थाम लिया था। अक्षय कांति बम के साथ  सब्स्टीट्यूट कैंडिडेट के आधार पर कांग्रेस नेता मोती सिंह पटेल का नामांकन भरा था। जिसे अक्षय कांति बम के नामांकन दाखिल होने के बाद रिजेक्ट कर दिया गया। अक्षय के नामांकन वापस लेने के बाद इंदौर हाईकोर्ट पहुंचे मोती सिंह पटेल ने कोर्ट के सामने सब्स्टीट्यूट कैंडिडेट के आधार पर चुनाव लड़ने की मांग की थी। 

सीएम का एक अंदाज ऐसा भी… रोड शो के बाद आइसक्रीम की दुकान पर पहुंचे, कुल्फी का उठाया लुत्फ, सेल्फी लेने मची होड़

इंदौर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने मोती सिंह पटेल की याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद मोती सिंह पटेल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए याचिका दायर की। जिसके बाद आज याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मोती सिंह पटेल की याचिका खारिज कर दी है। कांग्रेस के पास कोई भी प्रत्याशी नहीं है। इसलिए पार्टी अब नोटा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रही है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H