संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) के सिरोंज विकासखंड (Sironj) में एक पंच के परिवार से मतदान करने का अधिकार (Right to Vote) छीन लिया गया। लोकसभा चुनाव में पूरा परिवार वोटिंग से वंचित रहा है। इतना ही नहीं बीएलओ (Booth Level Officer ) ने मतदाता सूची (Voter List) से नाम तक काट दिया और धमकाते हुए कहा कि जहां शिकायत करनी है, कर दो मैंने सबका नाम काट दिया है।

प्रदेशभर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शासन प्रशासन तरह-तरह की गतिविधियां संचालित कर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सिरोंज विकासखंड की ग्राम पंचायत इमलानी में वार्ड क्रमांक 3 के पंच सुनील प्रजापति के परिवार से मतदान करने का अधिकारी ही छीन लिया गया।

सीएम का एक अंदाज ऐसा भी… रोड शो के बाद आइसक्रीम की दुकान पर पहुंचे, कुल्फी का उठाया लुत्फ, सेल्फी लेने मची होड़

वोटिंग के अधिकार से वंछित पंच के परिजनों ने स्थानीय एसडीएम कार्यालय में शिकायत करते हुए कहा कि बीएलओ ने मतदाता सूची से नाम काट दिया। वोटिंग के अधिकार से वंचित परिजनों ने जब बीएलओ (BLO) से कहा तो उन्होंने ने धमकाते हुए कहा कि जहां शिकायत करनी है, कर दो मैंने सब के नाम काट दिए है।

ऐसी कैसी मनमर्जी..?

वाह… बीएलओ साहब आपने भी कमाल कर दिया। ऐसी कैसी आपकी मनमर्जी। पंचायत के मुल्यता निवासी और पंच सहित पांच अन्य परिजनों के नाम किस आधार पर काट दिए गए। आखिर उनके मतदान करने का अधिकार आपने कैसे छीन लिया। क्या आप निर्वाचन आयोग के नियमों को आपको पता है या नहीं ?

एक और सचिन की LOVE STORY: इस कदर प्यार चढ़ा परवान, पेरू से भारत पहुंची युवती, जल्द लेंगे सात फेरे

BLO पर कार्रवाई की मांग

पंच सुनील प्रजापति के परिजनों ने अनु विभाग अधिकारी से शिकायत करते हुए संबंधित बीएलओ पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि संबंधित बीएलओ इमलानी के निवासी हैं, वे शिक्षक हैं। इसी कारण से चुनावी कार्य को अपनी मनमर्जी से करते हैं। मतदान के अधिकार से वंचित परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

तहसीलदार ने कही ये बात

वहीं तहसीलदार संजय चौरसिया ने कहा कि इसकी शिकायत मिली है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। नाम काटने का जो नियम है, उसी के अनुसार बीएलओ नाम काटता है। फिलहाल BLO ने किस आधार पर नाम काटा है, इसकी जांच कराएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H