रणधीर परमार, खजुराहो। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खजुराहो (Khajuraho) के रहने वाले एक युवक की दोस्ती सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से पेरू (Peru) की विदेशी युवती से दोस्ती हुई। फिर दोनों के बीच मुलाकात और प्यार (Love) हो गया। प्यार इस कदर परवान चढ़ा की युवती सात समंदर पार कर सीधे भारत (Bharat) आ गई। वहीं लड़की ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में शादी (Marriage) के लिए आवेदन दिया है।

छतरपुर के खजुराहो के रहने वाले सचिन सिंह गौर की पेरू की रहने वाली ब्रियट एन सेलमा से फेसबुक (Facebook) पर दोस्ती हुई। एक साल बाद दोनों के बीच प्यार हो गया और एक दूसरे को जीवन साथी बनाने का मन बना लिया। अब दोनों सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बांधना चाहते हैं। इसके लिए दोनों ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत कलेक्ट्रेट कार्यालय में वकील के माध्यम से आवेदन किया है।

खंभे पर दामादः पत्नी ने साथ जाने से मना किया तो बिजली पोल पर चढ़ा आज का वीरू, ससुरालियों के आश्वासन के बाद देर रात उतरा नीचे, Video

विदेशी लड़की ब्रियट एन सेलमा ने बताया कि वह पिछले 25 दिन से खजुराहो की वादियों में समय बिता रही है और विवाह पंजीयन के बाद पेरू में रहेंगे। उसने बताया कि सचिन को वह एक साल से जानती हैं और उनकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी। सचिन बहुत ही अच्छा व्यक्ति है। हम दोनों ने शादी के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है।

2 निगमकर्मी बर्खास्त: नगर निगम में चल रहा था डीजल चोरी का खेल, आयुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा

वहीं सचिन ने बताया कि ब्रियट एन सेलमा जब खजुराहो आई तो मैंने उन्हें अपने परिवार से मिलाया। जब घर वालों ने उसे स्वीकार किया तब हमने शादी के लिए आवेदन दिया है। सचिन ने कहा कि अगर हमारी अर्जी स्वीकार होती है तो मैं शादी के बाद पेरू और इंडिया दोनों जगह आते जाते रहूंगा। आपको बता दें कि सचिन ने 10वीं तक पढ़ाई की हैं। वह वर्तमान में दिल्ली में स्पेनिश लैंग्वेज का कोर्स कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H