अजय नीमा, उज्जैन. 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में लाखों श्रद्धालु भगवान महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन के लिए आते हैं. महाकाल (Mahakal) के दर्शन के लिए आए दिन यहां पर सेलिब्रिटीज, नेताओं तो कभी देश-विदेश के प्रसिद्ध उद्योगपतियों का भी जमावड़ा लगा रहता है.

साथ ही बड़े पैमाने पर श्रद्धालु बाबा को चरणों में अपनी श्रद्धा अनुसार दान भी देते हैं, लेकिन इसी बीच गुरुवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला एक भक्त ने महाकाल को अमेरिकन डायमंड से जड़ा मुकुट (American diamond studded crown) दान किया.

दरअसल, बाबा महाकाल के भक्त देश ही नहीं विदेशों मे भी है. ऐसा ही एक भक्त जिन्होंने बाबा को अमेरिकन डायमंड से जड़ा मुकुट समर्पित किया. ये भक्त मध्य प्रदेश के धार जिले के रहने वाले हैं. जिनका नाम कृष्णा वर्मा है.

भक्त कृष्णा वर्मा ने भगवान महाकाल के अमेरिकन डायमंड से तैयार किया गया मुकुट और श्रृंगार सामग्री मंदिर के आकाश राजेश शर्मा गुरू की प्रेरणा से भगवान महाकाल को अर्पित की है.

दानदाता कृष्ण वर्मा ने बताया कि वे भगवान महाकालेश्वर के भक्त है और स्वयं ही बाबा महाकाल के लिए कई प्रकार की श्रृंगार सामग्री इंदौर निवासी राजवीर सोनी के साथ मिलकर तैयार करते है. इस बार उन्होंने अमेरिकन डायमंड से करीब एक महीने में भगवान श्री वैकंटेश्वर स्वरूप की तरह मुकुट और श्रृंगार सामग्री तैयार की है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H