हेमंत शर्मा, इंदौर। लोकसभा के चौथे चरण में 13 मई को मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान होगा। इसमें इंदौर सीट भी शामिल है। वहीं मतदान को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में आज इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने पलासिया स्थित कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। जिसमे शहर भर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में चुनाव से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए।   

Lok Sabha Election 2024: मालवा-निमाड़ में दांव पर दिग्गजों की साख, कांग्रेस बोली- अंतिम चरण में और मजबूत होगा ‘हाथ’ का पंजा, बीजेपी ने कसा तंज…

दरअसल मतदान को लेकर सुरक्षा की दृष्टि और भयमुक्त वोटिंग कराने के उद्देश्य से पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। बैठक को लेकर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राकेश गुप्ता ने कहा कि  चुनाव समाप्ति के 48 घंटे पहले पुलिस की एक  एसओपी होती है। उसी के सम्बंध में बैठक ली गई है। 

धार में गरजे CM मोहन: कांग्रेस की तुलना बेशरम के पौधे से की, कहा- पता नहीं ये पाकिस्तान से रिश्तेदारी क्यों पालते हैं…

उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेज जो आई है, उनसे भी कोआर्डिनेशन करना ताकि आया हुआ फोर्स और सिटी पुलिस एक दूसरे को पहचान ले। आगामी चुनाव में किस तरीके से पुलिसिंग की जाएगी इस पर भी सभी अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा और विचार विमर्श किया गया है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H