गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद की हाईराइज सोसायटियों में सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसका एक ताजा मामला शनिवार रात को आया है. यहां राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटेग्रिटी में BJP नेता और उसके दो साथियों ने गार्ड के पूछताछ करने पर उससे मारपीट शुरू कर दी. सोसायटी के CCTV कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई. मारपीट का VIDEO अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- झोलाछाप डॉक्टर की काली करतूत, क्लीनिक पर बंधक बनाकर महिला के साथ किया दुष्कर्म

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि BJP नेता आशु पंडित ने अचानक गार्ड पर हमला कर दिया और उसके दो साथी भी मारपीट करते हुए दिखे. हालांकि बाद में साथियों में से एक गार्ड को नेता से बचाते हुए भी दिख रहा है, जिसके बाद तीनों आरोपित फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- मानवता शर्मसार: कुकर्मी ने बेजुबान को बनाया हवस का शिकार, 2 महीने की बछिया के साथ किया दुष्कर्म

मारपीट के बाद गार्ड अंकित ने नंदग्राम पुलिस से मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आशु पंडित, अंकुर शर्मा और दिल्ली के मोनू को गिरफ्तार कर लिया है. अंकित ने अपनी शिकायत में बताया कि तीनों शुक्रवार शाम सवा सात बजे गेट पर एंट्री करने के बाद सी टावर में पहुंचे थे. यहां वह तैनात था.

इसे भी पढ़ें- पत्नी से विवाद होने पर युवक ने किया धर्म परिवर्तन, मुकेश से बना अब्दुल हुसैन

घटना को लेकर एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे ने बताया कि गार्ड शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि अंकित ने तीनों से फ्लैट नंबर पूछा, जिसके आधार पर इंटरकाम के जरिए पूछा गया तो फ्लैट मालिक ने इन्हें बुलाने से इनकार कर दिया. इसके बाद दूसरे फ्लैट का नंबर बताया. गार्ड ने कहा कि फ्लैट में कौन रहता है, जिस पर आशु पंडित ने आपा खो दिया और मारपीट शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें- प्यार में बदली फेसबुक पर हुई दोस्ती; प्रेमी से मिलने के लिए साइकिल से गुजरात निकली युवती, पुलिस ने पकड़ा