बीडी शर्मा, दमोह/संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश में मंगलवार को दो अलग-अलग हादसे में चार लोगों की मौत (Death) हो गई। जहां विदिशा जिले (Vidisha) में पटरी पर काम कर रहे दो कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसमें दो कर्मियों की मौत हो गई। तो वहीं दमोह जिले (Damoh) में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को कुचल दिया। इस दर्दनाक घटना में शव दो हिस्सों में बट गया।
ट्रेन से कटकर 2 कर्मचारियों की मौत
मंगलवार (Tuesday) करीब 12 बजे के आसपास बीना से भोपाल (Bina to Bhopal) की ओर आ रही मेमो ट्रेन से एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमें गंज बासौदा रेलवे स्टेशन (Ganj Basoda railway station) के आसपास पटरी पर काम कर रहे 2 कर्मचारी मेमो ट्रेन (memo train) की चपेट में आ गए हैं। आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन की चपेट में आए दोनों कर्मचारियों की मौके पर मौत हो गई है।
वहीं सीनियर सेक्शन ऑफिसर जी.एल. कीर ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर दो कर्मचारी ग्रेसिंग कर रहे थे, तभी हॉर्न न सुनाई देने के कारण यह हादसा हुआ है। रेलवे अधिकारी का कहना है कि सिंगल ट्रैक पर हम वर्क नहीं कराते यह जांच का विषय है, जांच के बाद पता लगेगा। ट्रेन की चपेट में आए दोनों व्यक्तियों में से एक का नाम दोजी लाल उम्र 56 वर्ष और दूसरे व्यक्ति का नाम मुन्ना लोधी उम्र 50 वर्ष बताया गया है।
वहीं जानकारी मिलने तक दोनों कर्मचारियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय गंजबासौदा के चिकित्सालय भेजा गया है। बता दें कि शहडोल जिले (Shahdol) में मोरल सिक्योरिटी सर्विस (Moral Security Services) के सुरक्षाकर्मी दीपक गर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हुई थी। सुरक्षाकर्मी ओरिएंट पेपर मील (Orient Paper Mills) के प्राइवेट रेल इंजन (Private Rail Engine) की चपेट में आ गया था।
दमोह सड़क हादसे में चाचा भतीजे ने तोड़ा दम
जिले के जबेरा थाना अंतर्गत दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे (Damoh Jabalpur State Highway) पर सोमवार रात (monday) अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी और दोनों को कुचलते हुए निकल गया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि चाचा का शव दो टुकड़ों में सड़क पर बिखरा हुआ पड़ा मिला हैं, वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं। इसके अलावा शव के पास सैकड़ों की संख्या में शराब की बोतल भी मिली हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, बंशीपुर गांव निवासी राजकुमार लोधी अपने भतीजे सचिन लोधी के साथ बाइक से चंडी चोपड़ा के लिए जा रहा था। कलेहरा में यादव ढाबा के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी, हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक (Bike) को सामने से भारी-भरकम वाहन ने टक्कर मारी और उनके ऊपर से चढ़ाते हुए निकल गया। हादसे की सूचना जबेरा थाना पुलिस को मिली और मृतकों के परिजन अवधेश, कोमल सिंह को सूचना दी गई।
इसके बाद उपनिरीक्षक सत्यनारायण गोस्वामी, प्रधान आरक्षक संतोष खरे घटनास्थल पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जबेरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। जबेरा थाना प्रभारी इंद्रा सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत हुई है, वाहन की तलाश की जा रही है। शव के पास शराब की बोतलें भी मिली हैं इसकी जांच की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक