अलंकार तिवारी, सीतापुर. दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अंबिकापुर के सीतापुर में ऐलान किया की उनकी सरकार बनी तो किसानों का कर्ज 10 दिन के भीतर माफ होगा.
इससे पहले राहुल गांधी सीतापुर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव की अगुवाई में कार्यक्रम स्थल पहुंचे. यहां राहुल का स्वागत सरगुजा के पारम्परिक शैला नृत्य के साथ किया गया..शैला नृत्य के नर्तकों को देख राहुल अपने आप को नहीं रोक पाए और वे खुद शैला नृत्य का हिस्सा बन गए कांग्रेस अध्यक्ष मांदर की थाप पर थिरकने लगे..इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और नेता विपक्ष टीएस सिंहदेव भी थिरकने लगे. राहुल को स तरह नाचते गाते देख लोग काफी खुश नजर आए.