रायपुर. किसान भाइयों को फसलों की निगरानी के लिए अधिकतर रात-दिन खेतों में ही रहना होता है. ऐसे में घर के मनोरंजन वाले चैनलों एवं घर में इस्तेमाल होने वाले डेली यूज डिवाइसेज को चलने के लिए या चार्ज करने के लिए बार-बार इधर उधर जाना पड़ता है तो आप एक ऐसा जेनरेटर लेकर आए हैं जो सूर्य की किरणों से पावर लेकर चलता है और बिजली जेनरेट करता है.

ये सोलर पावर जेनरेटर की खास बात ये है कि ये आम जेनरेटर से साइज में काफी छोटा है और आप इसे अपने हाथ से पकड़कर कहीं पर भी आसानी से ले जा सकते हैं. ये बेहद ही किफायती है और आपके बजट में आसानी से फिट हो जाता है. पोर्टेबल है और इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है, क्योंकि इसमें एक हैंडल दिया गया है. Read More – Pathan Leaked Online : रिलीज से पहले ही इन वेबसाइट्स पर ऑनलाइल लीक हुई पठान, प्रोड्यूसर ने लोगों से की ये अपील …

कौन सा है ये जेनरेटर

जिस जेनरेटर के बारे में हम बता रहे हैं उसका नाम है. सोलर पावर जनरेटर एस-150 ये किसी छोटी बैटरी के आकार का है और इसे आप कहीं पर भी आसानी से रख सकते हैं. टीवी और पंखा जैसे छोटे डिवाइसेज को चलाने के लिए यूज कर सकते हैं. ये बेहद ही हल्का और पावरफुल डिवाइस है. Read More – Salman Khan की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर लीक, दमदार रोल में नजर आए सल्लू मियां …

कीमत और पावर क्षमता

इसकी क्षमता 42000 एमएएच 155डब्ल्यूएच है. इसका वजन 1.89 किलोग्राम है और ये बेहद ही कॉम्पैक्ट है. सूरज की किरणों से चार्ज होता है. इसकी कीमत 19,000 रुपए की है.