रामेश्वर मरकाम. धमतरी. एक शादीशुदा युवक पर नगमा परवीन के प्यार का परवान पहले तो खूब चढ़ा. कुछ सालों बाद युवक के हालात ऐसे बन गए कि युवक ने ही अपने प्रेमिका की हत्या कर लाश बोरे में भरकर जला दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 302,364 एवं 201 के तहत अपराध दर्ज किया गया था. आज अपर सत्र न्यायाधीश ग्रेगोरी तिर्की ने आरोपी युवक तेजप्रकाश को आजीवन कारावास एवं 1 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है.
धमतरी पुलिस ने नगमा परवीन के लापता होने के राज से पर्दा उठा दिया है. नगमा परवीन लापता नही थी बल्कि उसे मौत के घाट उतार दिया गया है. उसका कातिल कोई और नही बल्कि उसका प्रेमी ही है. दरअसल 18 जनवरी को नगमा परवीन सुबह से बिना बताये अपने घर से निकल गई थी लेकिन जब वह घर वापस नही लौटी तो परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद युवती के तलाश में जुटी पुलिस को जानकारी मिली कि उसे उसके प्रेमी के साथ देखा गया था. जिसके आधार पर पुलिस ने प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर पुछताछ शुरू किया. वही कड़ी पुछताछ में आरोपी प्रेमी तेजप्रकाश सेन ने प्रेमिका के हत्या का गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रेमी ने अपने प्रमिका का कत्ल कर साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को जला दिया ताकि किसी को शक न हो सके.
आरोपी तेज प्रकाश और नगमा परवीन प्रेमी प्रेमिका थे. हालांकि आरोपी प्रेमी पहले से ही शादीशुदा था लेकिन बावजूद इसके दोनो के बीच करीब 04 वर्ष से प्रेम संबंध कायम हो गया था. वही साल 2013 में दोनो पति-पत्नी के रूप में हलफनामा भी प्रस्तुत किया था. नगमा परवीन के घर तेज प्रकाश का बेरोक टोक आना जाना हुआ करता लेकिन नगमा परवीन तेज प्रकाश से काफी पैसो की मांग करती थी. वही तेज प्रकाश नगमा परवीन के घर का पुरा खर्चा भी वहन किया करता था. इस बीच दोनो का प्रेम संबंध को लेकर तेज प्रकाश की पत्नी रमा बाई को शक हो गया और एक दिन पत्नी रमा बाई ने नगमा परवीन और तेज प्रकाश को आपत्तिजनक स्थिति में नगमा परवीन के घर पकड़ ली थी. जिसको लेकर दोनो मे काफी विवाद भी हुआ था.
पति पत्नी के बीच बढ़ते विवाद की वजह से आरोपी प्रेमी ने अपने प्रेमिका से पति पत्नी वाला हलफनामा को वापस मागने लगा. जो प्रमिका नगमा परवीन के पास ही थी. लेकिन नगमा ने इसके एवज में प्रेमी तेजप्रकाश से ढाई लाख रूपए की मांग की. जिस पर प्रेमी तेज प्रकाश ने नगमा को 27 हजार रू दिया लेकिन बावजूद इसके नगमा परवीन का डिमांड कम नही हुआ. वही लगातार पैसे देने की मांग करती कर रही थी और पैसे नही देने पर हलफनामा उसकी पत्नी को देने की धमकी भी देती थी. जिसको लेकर तेज प्रकाश काफी परेशान रहा करता था. इसी बीच आरोपी तेजप्रकाश ने रोज रोज झंझटों से छुटकारा पाने की तरकीब निकालने लगा. वही आरोपी ने क्राईम पेट्रोल, सावधान इंडिया, सीआईडी सीरियलो को देखने के बाद ही मृतिका को मर्डर करने का प्लान किया और तयशुदा साजिश के तहत 18 जनवरी को सुबह नगमा परवीन को उसके घर के पास से मोटरसायकल में बैठाकर ले गया .
बालोद जिला स्थित सीयादेही मंदिर के पहले जंगल में जाकर बातचीत करने लगा. वही बातचीत के दौरान अपने संबंधो को लेकर दोनो में झगड़ा हुआ और तेज प्रकाश ने बर्बाद करने का आरोप लगाकर गला घोटा. नगमा के बेहोश होने पर आरोपी ने पेचकस से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद तेज प्रकाश ने मृतिका नगमा परवीन के हाथ-पैर मोड़कर बोरे में भरकर वापस धमतरी ले आया. वही रूदे्रश्वर घाॅट में खुद जाकर चिता तैयार आग शव को जला दिया. इस पूरे वारदात को अंजाम देने के पहले आरोपी प्रेमी ने मृतिका को मोबाईल ले जाने से मना किया था. वही खुद भी मोबाईल नही ले गया ताकि पुलिस काॅल ट्रेस न कर सके. बहरहाल आरोपी तेज प्रकाश सेन की निशानदेही फाॅरेसिंक एक्सपर्ट टीम की मदद से पुलिस ने घटना स्थल से सबूत सहित रूदे्रश्वर घाॅट से मृतिका का चिता का जले अवशेष बरामद कर लिया है.