स्वतंत्र भारत के प्रमुख दिनों में से एक हैं गणतंत्र दिवस जो हर साल 26 जनवरी को बहुत धूमधाम से मनाया जाता हैं. आजादी के बाद 26 जनवरी 1950 को आधिकारिक तौर पर भारत का संविधान लागू हुआ था. इस दिन हर तरफ देशभक्ति का माहौल रहता हैं. स्कूलों में भी बच्चे कई तरह के कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं. लेकिन जरूरी हैं कि बच्चों को इस दिन का महत्व समझाते हुए उनमें देशप्रेम की भावना को विकसित किया जाए.

बच्चों की परवरिश का जिम्मा शुरू से ही माता-पिता पर होता है. ऐसे में पेरेंट्स को यह जानना जरूरी हैं कि कैसे बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाई जाए. आज हम आपको इसी से जुड़े कुछ तरीकों की जानकारी देने जा रहे हैं, की किस तरह से आप घर पर बच्चों को इस खास दिन का महत्व समझा सकते हैं. Read More – Salman Khan की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर लीक, दमदार रोल में नजर आए सल्लू मियां …

बच्चे को सुनाएं आजादी की कहानी

अक्सर माता पिता या घर के बड़े बच्चों को रात में सुलाने के लिए कहानियां सुनाते हैं. राजा रानी या जंगल के जानवरों की कहानी तो कई बार सुनाई होगी, लेकिन बच्चों को देश के बारे में भी बताएं. अपनी कहानियों में स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलनों के किस्से, महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह और नेता जी सुभाष चंद्र बोस जैसे आंदोलनकारियों के किस्से जैसे देशभक्ति कहानियां सुनाएं. इससे बच्चे भारत के इतिहास के बारे में भी जानेंगे और कुछ प्रेरणादायक सीख सकेंगे.

तिरंगे के बारे में दें यह जानकारी

घर पर बच्चों को आप तिरंगे के बारे में बताएं, घर में बच्चे जो देखते हैं वहीं सबसे पहले सीखते हैं. इसलिए शुरू से ही बच्चों को अपने देश के प्रतिक चिन्हों के बारे में जानकारी दें जैसे कि राष्ट्रीय ध्वज, अशोक स्तंभ समेत अन्य जरूरी चीजों का सम्मान करना सिखाएं. इसके अलावा बच्चों को बताएं कि कैसे ये चीजें हर भारतीय नागरिक की जिंदगी में अहम भूमिका निभाती हैं.

राष्ट्रीय पर्वों को उत्साह से मनाएं

जिस तरह दिवाली और होली के पर्व को लेकर घर में चहल पहल रहती है और हर कोई उत्साहित रहता है, वैसा ही उत्साह देशभक्ति पर्वों को लेकर भी दिखाएं. जब बच्चा स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर भी वही उत्साह देखेगा तब वह इन दिनों के महत्व को समझ सकेगा और जीवनभर राष्ट्रीय पर्वों को याद रखने के साथ ही गर्व से मनाएगा. Read More – Pathan Leaked Online : रिलीज से पहले ही इन वेबसाइट्स पर ऑनलाइल लीक हुई पठान, प्रोड्यूसर ने लोगों से की ये अपील …

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में हो शामिल

स्कूल में होने वाले गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में बच्चों को प्रतिभाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें. अगर सोसायटी में इस मौके पर कोई कार्यक्रम हो रहा है, तो उसमें बच्चों को भी शामिल होने दें. इस दौरान वह नाटक, भाषण या अन्य कार्यक्रमों से देश और स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जान पाएंगे. इसके साथ ही आप बच्चों को सोसायटी के इन कार्यक्रमों में हिस्सा भी दिलवा सकते हैं, उन्हें फैंसी ड्रेस में रानी लक्ष्मी बाई, गांधी जी, नेहरू जी, सुभाष चंद्र बोस जैसे गेटअप में तैयार करें.

रिपब्लिक डे पेंटिंग

आप बच्चे को रिपब्लिक डे पर पेंटिंग बनाना सिखा सकती हैं. इसके लिए उसे स्कूल या घर से जुड़ी कोई आसान सी थीम दें, जिस पर वह आसानी से काम कर सके. आप उसे गार्डन में फ्लैग, स्कूल में फ्लैग बनाने जैसी थीम दे सकती हैं. फर्स्ट-सैकेंड क्लास के बच्चों के लिए इस तरह की थीम ही काफी होती है. जब वह इसे पूरा कर ले तो उसकी प्रशंसा भी करें और कुछ गिफ्ट भी दें.