अजय शर्मा,भोपाल,रणधीर परमार,छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur) में गणतंत्र दिवस के आयोजन पर फायरिंग (Firing) की घटना सामने आई है. प्राइमरी स्कूल में ध्वज फहराने जा रहे दलित सरपंच (Dalit sarpanch) पर गांव के गुंडे ने गोली चलाई है. जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना में सरपंच का भतीजा बाल बाल बच गया. घटना लवकुशनगर थाना क्षेत्र के अटकोंहा चौकी क्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला लवकुश नगर तहसील के ग्राम रेखा का है, जहां प्राइमरी स्कूल दलित सरपंच झंडा फहराने के लिए जा रहा था. तभी सरपंच की गाड़ी को नहीं निकलने देने पर विवाद हो गया. जिसके बाद गांव के ही सुरेश यादव ने सरपंच के भतीजे के ऊपर गोली चला दी. घटना को अंजाम देने वाले कुछ आरोपी मौके से भागे निकले, लेकिन ग्रामीणों ने फायरिंग करने वाले एक बदमाश को पकड़ लिया. जिसकी पिटाई भी की गई है. उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया.
इस घटना में दलित सरपंच (Firing on Dalit sarpanch) का भतीजा नारायण अहिरवार बाल बाल बच गया. इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के मौके पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देने आए बच्चे भी फायरिंग से बिलखने लगे. घटना स्थल पर झंडा फहराने से पहले ही भगदड़ मच गई. बच्चों के साथ बड़े भी खौफ में आ गए. अचानक हुए फायरिंग से किसी को कुछ समझ नहीं आया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक