रायपुर. राहुल गांधी कल रोड़ शो करते हुए राजधानी पहुंचने वाले हैं. जिसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने भी रोड शो के दौरान आम लोगों को होने वाली समस्या के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी किया है. जिसमें ये बताया गया है कि रोड शो के वक्त आम जन को कहां से गुजरना है.
दरअसल कल कांग्रेस अध्यक्ष दुर्ग जिले से रोड शो करते हुए रायपुर पहुंचेंगे. ये रोड शो राजधानी में कुम्हारी से प्रवेश करेगी, जो चंदनडीह, टाटीबांध,मोहबाबाजार, आमानाका, युनिवर्सिटी गेट के सामने, से राजकुमार कालेज, लाखेनगर, पुरानी बस्ती,बुढ़ापारा चौक, बिजली ऑफिस चौक,महिला थाना चौक, शास्त्री चौक, जीई रोड, मरीन ड्राइव, तेलीबांधा होते हुए माना माना स्थित विमानतल र्निधारित है.
इस दौरान इन मार्गों में काफी भीड़ रहने की संभावना है. इस स्थित में यहां से आने जाने वाले को क्या करना होगा और किन-किन रास्तों का चयन करना होगा जिससे वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें इस एडवायजरी में बताया गया है.
देखें एडवायजरी-