स्पोर्ट्स डेस्क. दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा पहला महिला अंडर-19 टी20 विश्वकप अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. टूर्नामेंट के पहले फाइनलिस्ट का पता चल गया है. शेफाली वर्मा की नेतृत्व में भारतीय महिला टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 8 विकेट से जीत दर्ज कर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पहले 107 रन पर रोक दिया और फिर 14.2 ओवर में 2 विकेट पर 108 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
सेनवेस पार्क मैदान में खेले गए मैच में पार्श्वी चोपड़ा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए जिसके बाद सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेला. पार्श्वी ने 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए जिससे न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 107 रन ही बना सकी. भारतीय टीम ने श्वेता की 45 गेंद में नाबाद 61 रन की पारी के दम पर महज 14.2 ओवर में 2 विकेट गंवा कर जीत दर्ज कर ली.
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ 16 वर्षीय लेग स्पिनर पार्श्वी ने न्यूजीलैंड की पारी का तीसरा, चौथा और 5वां विकेट चटकाया, जिससे टीम का स्कोर 13वें ओवर में 5 विकेट पर 74 रन था. टिटास साधु, मन्नत कश्यप, कप्तान शेफाली वर्मा और अर्चना देवी ने 1-1 विकेट लिए. न्यूजीलैंड की जॉर्जिया प्लिमर (35), इसाबेल गेज (26), इजी शार्प (13) और केली नाइट (12) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकी.
108 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शेफाली (10) का विकेट जल्दी गंवा दिया. इसके बाद श्वेता और सौम्या तिवारी (22) दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. श्वेता ने 15वें ओवर में चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी. उन्होने अपनी नाबाद पारी में 10 चौके लगाए. जी. तृषा 5 रन पर नाबाद रहीं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक