IND Vs NZ T20 MATCH. रांची में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ने जीत लिया है. भारत को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ टीम इंडिया 3 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में 0-1 से हार गई है.
बता दें कि इस हार के साथ रांची के मैदान पर भारत का अजेय रिकॉर्ड टूट गया है. क्योंकि इससे पहले, यहां टीम ने कोई भी टी-20 मुकाबला नहीं हारा. धोनी के शहर रांची में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों का टारगेट दिया था. उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों को तय ओवर में 155 पर रोक लिया। कीवी टीम की जीत के हीरो डेरिल मिचेल और मिचेल सेंटनर रहे.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए. डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रन बनाए. ओपनर ड्वेन कॉन्वे ने 52 रन का योगदान दिया. फिन एलेन ने 35 रन की आतिशी पारी खेली.
भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.
प्लेइंग-11 : भारत
शुभमन गिल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
न्यूजीलैंड :
फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर, ईशा सोढ़ी, और लोकी फर्ग्युसन.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक