गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. इस मैच को RCB ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया. इस हाईस्कोरिंग मैच के दौरान एबी डिविलियर्स ने एलेक्स हेल्स का एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर लोग हैरान रह गए . यहां तक कप्तान कोहली भी इसे देखकर अभिभूत रह गए. एलेक्स हेल्स लंबे लंबे शॉट लगा रहे थे. वो अपनी पारी में 3 छक्के लगा चुके थे . इसी दौरान हेल्स ने मोइन अली की गेंद पर लेग साइड में तगड़ा प्रहार किया एक नजर में देखने में लगा कि गेद 6 रनों के लिए सीमा पार कर गई , लेकिन गेंद की हवाई यात्रा के दौरान ही सीमा रेखा के करीब एबी डिविलियर्स बिलकुल फिल्मी स्पाइडरमैन की तरह लपक लिया और सुरक्षित सीमा रेखा के अंदर लैंड कर गए. ये नजाजा किसी आश्चर्य से कम नहीं था. टीवी कैमेंटेटर बॉक्स भी इसको लेकर काफी देर तक हैरानी जताता रहा.
इस कैच ने एक तरह से RCB को मैच में मजबूत स्थिति में ला दिया. इस कैच को लेकर विराट कोहली ने एक ट्विट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं आज स्पाइडर मैन को LIVE देखा . साथ ही उन्होंने एबी की कैच लेते फोटो भी पोस्ट की है.