विनोद दुबे,दुर्ग. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के छत्तीसगढ़ के प्रवास पर हैं. जहां वो लगातार अलग-अलग स्थानों में जाकर ताबड़तोड़ रैलियां और रोड-शो कर रहे हैं. इसी क्रम में राहुल आज दुर्ग पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भी उनसे जमकर सवाल किया. जिसका राहुल ने भी जवाब दिया. किसी ने उनकी शादी को लेकर सवाल किया तो किसी ने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को लेकर अपने अध्यक्ष से शिकायत की.
लेकिन इसी बीच एक व्यक्ति अपने आप को इंडियन आर्मी का जवान बताते खड़ा हो गया और उसने भाजपा सरकार के खिलाफ अपना दर्द बयां कर दिया. इस शख्स ने अपना नाम कुलेश्वर साहू बताया है और कहा भाजपा सरकार से हर कोई परेशान है. मैं खुद कुपवाड़ा में पदस्थ हूं. कुपवाड़ा में जवानों की स्थिति बहुत खराब है. मोदी सरकार के आने के बाद जवानों के ऊपर हमला हो रहा है, उनकी हत्याएं हो रही हैं. आप जवानों को इनसे निजात दिलाएं, आप प्रधानमंत्री बने.
हालांकि इस पर राहुल ने क्या प्रतिक्रिया रही इस बात का खुलासा नहीं हो सका है . पर राहुल ने भाजपा सरकारा और आर.एस.एस पर जमकर निशाना साधा है. गौरतलब है कि राहुल गांधी इस सभा के बाद रोड शो कर रहे हैं. जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद हैं. जो रायपुर तक जाने वाली है.