लखनऊ. योगी कैबिनेट की शनिवार को अमह बैठक हुई. जिसमें 21 अहम प्रस्ताव पास किए गए. कैबिनेट बैठक CM योगी की अध्यक्षता में हुई. कैबिनेट बैठक में आबकारी नीति 2023-24 को मंजूरी मिली. 3 निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के साथ रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय को को राज्य विवि का दर्जा मिला.
इसे भी पढ़ें- Tripura Election 2023: त्रिपुरा चुनाव में गरजेंगे ‘बाबा’, BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची
प्रदेश में मिलेट्स की खेती, प्रसंस्करण एवं उपभोग को बढ़ावा देने के लिए यूपी मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम’ के संचालन के प्रस्ताव को अनुमति मिली. प्रदेश में संचालित प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन (एग्रीजंक्शन) योजना को आगामी 05 वर्ष के लिए संचालित करने का प्रस्ताव पास हुआ. PLEDGE : ‘निजी औद्योगिक पार्कों के विकास की योजना अनुमोदित हुई. यूपी खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2022 का प्रख्यापन और आबकारी नीति वर्ष 2023-24 प्रख्यापित किये जाने का प्रस्ताव पास हुआ.
इसे भी पढ़ें- UP के मंत्रियों को सौंपा गया जिलों का प्रभार, देखिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी….
2016 से पहले दिवंगत विधायकों के आश्रितों को 25 हजार पेंशन मिलेगी. मत्स्य पालक कल्याण कोष के गठन को मंजूरी के साथ जौर संस्थान का पट्टा विलेश रद्द करने का प्रस्ताव मंजूर हुआ. शहरी महायोजना के लिए शासकीय समिति का पुनर्गठन का प्रस्ताव और एग्री जंक्शन योजना के संचालन के प्रस्ताव को मंजूरी मिली.
इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे को देखने इकट्ठा हुई भीड़ को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, 6 की दर्दनाक मौत
मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिली. समिट के जरिए 105 उद्यमी मित्र भर्ती किए जाएंगे. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति को कैबिनेट से मंजूरी मिली. खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने के लिए प्रोत्साहन. सब्सिडी का भी प्रावधान किया गया, निवेश बढ़ेगा. यूपी मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम को कैबिनेट की मंजूरी मिली.
इसे भी पढ़ें- 24 घंटे पहले ससुराल आई दुल्हन की ऐसे हुई मौत, वजह जानकर हर कोई शॉक्ड
जनपद गौतमबुद्धनगर में गाजियाबाद-टुण्डला रेल सेक्शन केसम्पार संख्या-146 पर 06-लेन रेल उपरिगामी सेतु निर्माण की सम्पूर्ण परियोजना तथा इसकी व्यय वित्त समिति द्वारा अनुमोदित, पुनरीक्षित लागत 22487 लाख रु के व्यय का प्रस्ताव पास हुआ. साथ ही हापुड़ में स्पोट्र्स स्टेडियम के निर्माण हेतु पशुधन विभाग की 10 हेक्टेयर भूमि को खेल विभाग के नाम निशुल्क हस्तांतरित किए जाने की भी मंजूरी मिली.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
.