आज़ाद सक्सेना. दंतेवाड़ा. एनएमडीसी ने एक माह के अंदर दो बार अपने कच्चे लोहे की कीमत बढ़ाई है. जिसमें 1 जनवरी 2023 को एनएमडीसी ने LUMP ORE की कीमत 3420 रुपए प्रति टन 500 रुपए बढ़ाकर 3920 कर दिया फिर दोबारा 28 जनवरी 2023 को फिर से 300 रुपए प्रति टन कीमत बड़ाई. जिसके बाद 4220 रुपए कच्चे लोहे का रेट हो गया.
वहीं CLO की कीमत 4920 रुपए थी जिसको 1 जनवरी 2023 को 600 रुपए प्रति टन बढ़ाया गया फिर 28 जनवरी 2023 को फिर से 300 रुपए बड़े जिसके बाद बड़े हुए कच्चे CLO की कीमत 5820 रुपए प्रति टन हो गई. FINES लौह अयस्क की कीमत 2910 थी जो 1 जनवरी 2023 से 500 टन बड़ा और फिर से 28 जनवरी 2023 को 500 रुपए दोबारा बड़ा जिसके बाद उसकी कीमत 3910 रुपए हो गई. वहीं BSL लौह अयस्क की कीमत 4100 थी जो 1 जनवरी 2023 को 500 रुपए प्रति टन बड़ी ओर 28 जनवरी को दोबारा 200 रुपये बढ़ाई गई, जिसके बाद BSL की कीमत 4800 रुपए प्रति टन हो गई है.
एनएमडीसी किरंदुल के मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार ने बताया कि लौह अयस्क कि कीमत हैदराबाद हेड ऑफिस से तय की जाती है. किरंदुल और बचेली 10 किलोमीटर की दूरी है और लोहा अयस्क की कीमत में भी फर्क रहता है. स्टील मार्केट के हिसाब से कीमतें बढ़ती घटती है. एनएमडीसी किरंदुल परियोजना से सबसे ज्यादा लौह अयस्क RINL विशाखापटनम ओर AM/NS को जाता है. वहीं एनएमडीसी परियोजना बचेली से प्राइवेट पार्टियों को ज्यादा लौह अयस्क जाता है.
बाजार की बात करे तो इस वक़्त LUMP की मांग बहुत कम हो गई है जिसके खरीदार कम है वहीं CLO का मार्केट में डिमांड ज्यादा है. एनएमडीसी का मार्च तक पिक समय चलता है. क्योंकि उनको टारगेट पूरा करना होता है. इस वक़्त पूरी ताकत मजदूर व अधिकारी झोख देते है अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए.
बता दें कि दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला की पहाड़ियों में लौह अयस्क की खदानें है. जहां से एनएमडीसी कच्चा लोहै का उत्पादन करती है. बैलाडिला क्षेत्र में एनएमडीसी नवरत्न प्राप्त कंपनी ने 1968 में उत्पादन शुरू किया जो निरंतर बढ़ता जा रहा है. एनएमडीसी लौह अयस्क खदानों से चार प्रकार के कच्चा लौह निकल कर उसको बेचती है जिसमे LUMP, CLO, FINES, BSL उच्च श्रेणी के कच्चा लोहा है.