हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के शॉपिंग मॉल में एक यूट्यूबर को स्टंट करना महंगा पड़ गया। अजीबो गरीब हरकत करते हुए युवक को पुलिस ने पकड़ कर थाने ले गई और प्रतिबंधित धारा के तहत कार्रवाई कर दी। आरोपी यू-ट्यूब पर फेमस होने के लिए रेलिंग से कूदकर वीडियो बना रहा था।

Read More: MP मॉर्निंग न्यूजः सीएम शिवराज आज नर्मदा महोत्सव में होंगे शामिल, अतिथि विद्वान का विरोध प्रदर्शन, तंजानिया का प्रतिनिधि मंडल आज आएगा, कई जिलों में घना कोहरे के साथ बारिश का अलर्ट

दरअसल सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए लोग तरह-तरह के वीडियो अपलोड करते हैं। कई बार अपनी जान जोखिम में भी डाल लेते हैं। ऐसा ही एक मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के एक शॉपिंग मॉल में सामने आया है। जहां यूट्यूबर राजेश मेहरा अजीबोगरीब हरकत करते हुए रेलिंग से कूदकर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर रहा था। इसकी जानकारी पुलिस को लगी और मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी राजेश को पकड़कर थाने ले आई है। मॉल की रेलिंग पर स्टंट करते वक्त अपनी जान जोखिम में डालकर वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने धारा 151 के तहत प्रतिबंधित कार्यवाही की है। जानकारी रविंद्र गुर्जर, थाना प्रभारी इंदौर ने दी।

Read More: Big Breaking: MP में दिल दहलाने वाली वारदात, पत्नी को गोली मारकर व्यापारी ने उतारा मौत के घाट, उसी बंदूक से खुद को भी उड़ाया, दोनों की मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus