राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (Madhya Pradesh Assembly Budget Session) 27 फरवरी से शुरू हो सकता है। इसके लिए सरकार ने विधानसभा को प्रस्ताव (Proposal) भेजा है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Governor Mangubhai C. Patel) संभवत: सत्र की मंजूरी दे सकते हैं।

CM शिवराज ने कमलनाथ से फिर पूछे सवाल: बोले- दूध उत्पादकों को 5 रुपए प्रति लीटर बोनस दिया क्या? जनता को इसका जवाब दें, कहा- झूठ की भी एक हद होती है

प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने प्रस्ताव में दो तारीखों का सुझाव दिया है। जिनमें पहली तारीख 27 फरवरी से 27 मार्च और दूसरी तारीख 1 मार्च से 29 मार्च रखा गया है। जानकारी के मुताबिक विधानसभा सोमवार को राजभवन (Raj Bhavan) को प्रस्ताव भेज सकती है। इस सत्र में करीब तीन लाख करोड़ का बजट आएगा।

तीर्थ यात्रियों ने मुख्यमंत्री को दिया आशीर्वाद

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) को तीर्थ यात्रियों (Pilgrim) ने आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपकी सरकार पुन: बने। सीएम शिवराज ने तीर्थ दर्शन पर गए यात्रियों से वीडियो कॉल (Video Call) पर चर्चा की। तीर्थ यात्रियों ने कहा कि आप श्रवण कुमार हैं। आपकी सरकार फिर से बने। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि आप तीर्थ दर्शन करके आए हैं, मुझे भी पुण्य का लाभ मिल गया।

एमपी में कर्ज पर सियासतः सरकार ने फिर लिया 2 हजार करोड़ कर्ज, मंत्री सकलेचा बोले- हर सरकार लेती है कर्ज, कांग्रेस बोली- उधारी लेकर घी पी रहे

बता दें कि तीर्थ यात्री द्वारका (Dwarka) और सोमनाथ ( Somnath) के दर्शन कर लौट रहे हैं। ये तीर्थ यात्री रीवा (Rewa), सतना (Satna) और पन्ना जिले (Panna) के हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus