कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के ऐतिहासिक व्यापार मेले (Gwalior trade fair) में सुबह के वक्त भीषण आग (Arson) लग गई। आग (Fire) इतनी भयानक लगी जिसका अंदाजा आसमान में उठने वाले काले धुंए के गुबार से समझा जा सकता है। आगजनी में करीब 50 लाख से ज्यादा के नुकसान की संभावना है। फायर ( Fire brigade) अमले की करीब 20 से ज्यादा गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। घटना को लेकर व्यापारियों ने मेला बन्द कर दिया है। आरोप है कि फायर अमले के देर से एक्टिव होने पर हादसे ने बड़ा रूप लिया।

Read More: Under 19 Women T20 World Cup पर भारत का कब्जा: MP की सौम्या तिवारी ने खेली विजयी पारी, घर में जश्न का माहौल

दरअसल ग्वालियर व्यापार मेले कि दुकानों में सुबह के वक्त आग लग गयी। व्यापार मेला में लगी यह भीषण आग छतरी नंबर 4 के गुप्ता भोजनालय में लगी थी। आग ने अचानक इतना विकराल रूप ले लिया कि देखते ही देखते आसपास की 4 और दुकानों को अपनी चपेट में लिया। जिसके चलते हैंडलूम, स्टेशनरी, खिलौने की दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। मेला परिसर में मौजूद फायर अमले ने आग बुझाने की जद्दोजहद शुरू की। लगभग 20 से ज्यादा गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

Read More: 2 आरक्षक सस्पेंड: ड्राइवर से मारपीट करने पर SP ने की कार्रवाई, इधर डॉक्टर ने मरीज से की बदतमीजी, हरिजन एक्ट में फंसाने की दी धमकी

घटना के पीछे सिलेंडर लीकेज होने की वजह बताई जा रही है। आगजनी में जिन व्यापारियों का नुकसान हुआ है उनके साथ अन्य मेला व्यापारियों ने मेला प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका आरोप है कि इतने बड़े मेले में आगजनी से बचाव के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है। ऐसे में जब तक इसकी जांच के बाद दोषियों पर एक्शन नहीं होगा तबतक मेला में दुकानें बन्द रहेंगी। मेले के सुरक्षा प्रभारी का कहना है कि आगजनी में व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है। लापरवाही किसकी रही इसकी जांच की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus