शब्बीर अहमद, भोपाल। भारतीय महिला टीम Indian women’s team() ने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2023 (Under 19 Women T20 World Cup) का खिताब जीत लिया है। रविवार को साउथ अफ्रीका में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से पराजित किया। इसके साथ ही भारत यह टूर्नामेंट जीतने वाला पहला देश बन गया। यह टूर्नामेंट पहली बार आयोजित किया गया था।

MP; सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई: मुख्य आरोपी के घर को तोड़ा, सरकारी जमीन से हटवाया कब्जा, गेहूं की खड़ी फसल पर चलवाया ट्रैक्टर

भारत की शानदार जीत से देश में जश्न का माहौल है। अंडर-19 महिला विश्वकप की सदस्य सौम्य तिवारी के भोपाल स्थित घर में खुशियां मनाई गई। माता-पिता ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सेलिब्रेशन किया। इस दौरान सौम्य तिवारी के पिता ने कहा कि यह गर्व का क्षण है। बेटी ने देश का गौरव बढ़ाया है।

2 आरक्षक सस्पेंड: ड्राइवर से मारपीट करने पर SP ने की कार्रवाई, इधर डॉक्टर ने मरीज से की बदतमीजी, हरिजन एक्ट में फंसाने की दी धमकी

बता दें कि महिला विश्वकप की सदस्य सौम्य तिवारी भोपाल की रहने वाली हैं। टीम इंडिया के लिए सौम्या तिवारी ने नाबाद 24 रन की पारी खेली। उन्होंने 3 चौके लगाए। वहीं कप्तान शेफाली ने 15 रनों का योगदान दिया।

भारतीय टीम की इस जीत में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। टीम इंडिया ने पहले बालिंग करते हुए इंग्लैंड के सारे खिलाड़ियों को 68 रनों पर ढेर कर दिया और इसके बाद सिर्फ 3 विकेट गंवाकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus