जशपुर. कलेक्टर की समझाइश के बाद भी जिले के शिक्षक लापरवाही बरत रहे हैं. आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले में बेपटरी पर चल रही शिक्षा व्यवस्था में कसावट लाने कलेक्टर डाॅ. रवि मित्तल और जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव के लगातार प्रयासों के बाद भी शिक्षा विभाग का अमला अपनी लापरवाही को नहीं छोड़ रहा है. बगीचा विकासखंड में एक और मामला सामने आया है. प्राथमिक शाला ऊपर भादू में शिक्षक नशे में एक दिन स्कूल आते हैं और सप्ताह भर का सिग्नेचर करके चले जाते हैं. वे नशे में इतने धुत्त थे कि 29 जनवरी रविवार के दिन भी हस्ताक्षर कर दिया है.
बीते सप्ताह कलेक्टर ने अर्धवार्षिक परीक्षा के बेहद चिंताजनक परिणाम की समीक्षा कर 4 प्राचार्यों को फटकार लगाई थी. वे प्रधानपाठकों की मासिक बैठक कर गुणवत्ता लाने शिक्षकों को सक्त हिदायत दे रहे हैं. हाल ही अर्धवार्षिक परीक्षा में जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत से कम आया था ऐसे चार स्कूलों के प्रधानपाठको को हटा दिया गया था. इसके बाद भी शिक्षक नहीं सुधर रहे. कलेक्टर डाॅ. रवि मित्तल के सक्त हिदायत के बाद भी बगीचा विकासखंड के पठारी इलाकों में शिक्षकों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है.
बगीचा विकासखंड के प्राथमिक शाला ऊपर भादू और उरांवटोली का मामला फिर सामने आया है. ऊपर भादू में 2 शिक्षक पदस्थ हैं. शिक्षक एलबी शीतल राम नगेशिया सप्ताह में एक दिन आकर पूरे सप्ताह भर का सिग्नेचर करके चले जाते हैं और जब आते हैं तो नशे में धुत्त होकर आते हैं. नशे में धुत्त रहने की वजह से शिक्षक को यह समझ में ही नहीं आया कि उपस्थिति पंजी 27 जनवरी को साइन न कर 29 जनवरी रविवार को ही सिग्नेचर करके चला गया. उसी स्कूल में मारिया लोरेता मिंज भी पदस्थ हैं, जो संकुल समन्वयक भी है और पिछले एक साल में एक बार ही आई है.
ऑफिस वर्क में ही निकल जाता है समय
वहीं दूसरी तरफ शासकीय प्राथमिक शाला उरांव टोली में भी दो शिक्षक पदस्थ हैं. यहां एक शिक्षिका तो आती है. अरुणा बड़ा का कहना है कि ऑफिस वर्क इतना ज्यादा हो जाता है कि बच्चों का पूरा क्लास नहीं ले पात. एक दो क्लास लेकर बच्चों को खेलने के लिए बोल देती हूं. दूसरा शिक्षक मनबोध चैहान नशे में धुत्त होकर आते हैं और बच्चों से मारपीट करते हैं, फिर नशे की हालत में पड़े रहते हैं इसलिए जब भी पीकर आते हैं तो मैं वापस भेज देती हूं. आज तो स्कूल नहीं आए और मुझे कोई सूचना भी नहीं दी.
मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे: एबीओ
इस मामले में एबीओ दिलीप टोप्पो का कहना है कि आपके माध्यम से हमें पता चला है. इस मामले की जांच कराएंगे और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही करेंगे.
इसे भी पढ़ें – मस्जिद में बम धमाका अपडेट : अब तक 28 की मौत, 150 से अधिक लोग घायल, देखें VIDEO…
झगड़े में गुस्साई पत्नी ने पति की जीभ काटी, आए 15 टांके
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक