खैरागढ़-छुईखदान-गंडई. पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने मंगलवार को थाना गंडई क्षेत्र अंतर्गत होने नर्मदा महोत्सव के मंदिर और मेला स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे भी मौजूद थे.

इस दौरान एसपी ने गंडई थाना के अधिकारी/कर्मचारियों को नर्मदा मेला स्थल में पर्याप्त बल के साथ पैदल पेट्रोलिंग, यातायात व्यवस्था और मंदिर दर्शन और कुण्ड में श्रद्धालुओं के स्नान करने के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया.

मेला स्थल में किसी भी तरह का जुआ (खड़खड़िया), नशीली पदार्थ की बिक्री होने पर उस पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ महिलाओं बच्चो की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल और चेन स्कैनिंग, पाॅकेट मारी की घटना को रोकने के लिए अवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.