लखनऊ. बसपा प्रमुख मायावती ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है. मायावती ने मुसलमानों के साथ सौतेला रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. मायावती का कहना है कि त्योहारों के नियमों में पक्षपात किया जा रहा है. इससे शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है, जो चिंता का विषय है.

इसे भी पढ़ें- पति मुझे, मेरी बहनों और…रातोरात अपने BF के साथ भागी 3 बच्चों की मां, VIDEO बनाकर महिला ने कही ये बात…

सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए मायावती ने लिखा, “मुस्लिमों के साथ धार्मिक मामलों में सौतेला रवैया अपनाया जा रहा है. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. सरकारों को सभी से एक जैसा बर्ताव करना चाहिए.” भारत सभी धर्मों को सम्मान देने वाला धर्मनिरपेक्ष देश है. ऐसे में केन्द्र व राज्य सरकारों को बिना पक्षपात के सभी धर्मों के मानने वालों के साथ एक जैसा बर्ताव करना चाहिए, लेकिन अब मुसलमानों के साथ धार्मिक मामलों में भी जो सौतेला रवैया अपनाया जा रहा है, यह न्यायसंगत नहीं.

इसे भी पढ़ें- सावधान! ‘मौत’ घूम रही है… शाम होते ही डर के मारे घर में कैद हो जाते हैं ग्रामीण, जानिए आखिर क्या है इसके पीछे की वजह?

आगे मायावती ने कहा, सभी धर्मों के पर्व-त्योहारों आदि को लेकर पाबन्दियां और छूट से सम्बंधित जो नियम-कानून हैं, उन्हें बिना पक्षपात एक जैसा लागू होना चाहिए, जो ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. इससे समाज में शान्ति व आपसी सौहार्द बिगड़ना स्वाभाविक, जो अति-चिन्तनीय. सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें.

इसे भी पढ़ें- DJ की धुन पर दे दनादनः गाना बजाने को लेकर मैरिज हॉल बना ‘WWE’ का रिंग, जमकर चले लात-घूंसे, देखें VIDEO