अमृतांशी जोशी, भोपाल। आम आदमी की उम्मीदों के बीच आज देश का आम बजट पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजट पेश करेंगी। आम चुनाव से पहले यह सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा। 2023-24 का बजट भी निर्मला सीतारमण पेपरलेस के रूप में पेश करेंगी। बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए 18 महीने का डीए एरियर देने की घोषणा हो सकती है। बिना महंगाई बढ़ाए विकास कार्यों को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा संसाधन जुटाने पर फोकस होगा। रेलवे के बजट में 25 से 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जा सकती है। 300 से ज्यादा नई वंदे भारत ट्रेनों का ऐलान हो सकता है। सरकार इस बार टैक्सपेयर्स को कुछ राहत देने पर विचार कर सकती है।
कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस
प्रदेश में दो दिवसीय कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है। बैठकों में आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पर चर्चा होगी। एसपी,आईजी ,पुलिस आयुक्त से सीएम शिवराज सिंह चौहान रिपोर्ट लेंगे। महिला और बाल सुरक्षा, माफियाओं पर कार्रवाई, कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की जाएगी। पुलिस के नशा मुक्ति अभियान में सहयोग को लेकर भी चर्चा होगी। मुख्यमंत्री शिवराज पुलिस अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश देंगे। कोविड के बाद पहली बार प्रत्यक्ष रूप से बैठक हो रही है।
भ्रष्टाचार का खेला खेल, रोजगार सहायक को जेल! शौचालय निर्माण के नाम पर लाखों की गड़बड़ी का मामला
कलेक्टर -कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में दोपहर 3:30 कैबिनेट के तमाम मंत्री भी शामिल होंगे। सरकार और ब्यूरोक्रेसी के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश की जाएगी। योजनाओं को साथ मिलकर जनता तक पहुंचाने के लिए प्लान तैयार होगा।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का तीसरा दिन
एमपी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आज तीसरा दिन है। पहली बार हो रहे वॉटर स्पोर्ट्स के मुकाबले आज से शुरू होंगे। भोपाल के बड़े तालाब स्थित वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी में 3 फरवरी तक कयाकिंग के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। प्रदेश के 20 खिलाड़ी कयाकिंग-कैनोइंग में भाग लेंगे। कयाकिंग और केनोइंग के मुकाबले एमपी वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी भोपाल महेश्वर और खरगोन में 1 से 3 फरवरी के बीच होंगे। वॉटर स्पोर्ट को पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल किया गया है। बाकी शहरों में भी रोमांचक मुकाबले जारी रहेंगे।
मध्यप्रदेश मौसम अपडेट
प्रदेश में फिलहाल बारिश और ठंड से राहत नहीं मिलेगी। अगले 2 दिन में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार है। ग्वालियर चंबल संभाग के जिलो में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर और नीमच जिलों में भी हल्की वर्षा की संभावना है। चंबल संभाग समेत ग्वालियर, दतिया, बालाघाट, छतरपुर और टीकमगढ़ में घना कोहरा छाया रहेगा। प्रदेश के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
आज से शुरू होगा गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल
मंदसौर में यह अद्वितीय और अपनी तरह का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल होगा। आज पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगी। पांच दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में लैंड, वाटर और एयर बेस्ड एडवेंचर गतिविधियां होंगी। जिसमें देशभर के टूरिस्टों का जमावड़ा भी देखने को मिलेगा। टूरिस्ट के रुकने के लिए यहां ख़ास टेंट सिटी बनाई गई है। तीन माह तक टूरिस्टों के लिए टेंट सिटी और 6 माह तक एडवेंचर एक्टिविटीज जारी रहेंगी। यहां बनाई गई टेंट सिटी में अल्ट्र, लग्जरी टेंट शामिल हैं। जहां टूरिस्टों के रुकने के साथ ही खाने-पीने की भी सुविधा रहेगी। फ्लोटिंग स्टेज, फ्लोटिंग मार्केट, बोट स्पा, बोट सफारी, लाइव संगीत का लुत्फ उठाया जा सकेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक