स्पोर्ट्स डेस्क. कहते हैं क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां कभी भी कुछ भी हो सकता है, इस खेल में तो बड़े-बड़े धुरंधरों का भी हाल बेहाल हो जाता है, कुछ ऐसा ही तो हुआ है, रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम आईपीएल सीजन-11 में भी कुछ कमाल नहीं कर सकी, प्ले ऑफ में भी नहीं पहुंच सकी, जबकि दुनिया के दो दिग्गज खिलाड़ी इस टीम में थे। एबी डिविलियर्स जो क्रिकेट में कुछ भी कर सकते हैं.
विराट कोहली दुनिया का सबसे खतरनाक खिलाड़ी, लेकिन आरसीबी के लिए ये दोनों ही खिलाड़ी मौजूदा सीजन में भी कुछ खास नहीं कर पाए, अपनी टीम को प्ले ऑफ की दौड़ तक नहीं ले जा सके, आज के मुकाबले में अगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी जीत हासिल कर लेती तो प्ले ऑफ की दौड़ में बने रहते, लेकिन यहां तो राजस्थान की टीम ने बुरी तरह पस्त कर दिया, हलांकि एबी डिविलियर्स ने जरूर कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन टीम को जीत न दिला सके,
विराट कोहली के पास अच्छा मौका था कि वो आईपीएल में एक अनोखा कारनामा कर सकते थे, जो काम क्रिस गेल, सुरेश रैना, एम एस धोनी खुद एबी डिविलियर्स जैसे धुरंधर नहीं कर सके हैं, वो कारनामा करने का मौका था विराट कोहली के पास लेकिन अफसोस आईपीएल के इस सीजन में अब नहीं हो सकेगा, अगर आज प्ले ऑफ के लिए पहुंच गए होते तो मौका था, लेकिन अब तो इस साल बिल्कुल भी नहीं हो सकता, क्योंकि इस हार के साथ ही आरसीबी की टीम टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई है।
चूक गए विराट कोहली
दरअसल राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार के साथ ही विराट कोहली को बड़ा नुकसान भी हुआ है। विराट कोहली इस मैच में महज 4 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए, बड़ा स्कोर नहीं कर सके, टीम भी हार गई, अब आईपीएल सीजन-11 में कोहली को आईपीएल में खेलने का मौका भी नहीं मिलेगा, जहां वो रन बना सकें, ऐसे में कोहली एक बड़ा मुकाम हासिल करने से चूक गए, दरअसल विराट कोहली के पास मौका था आईपीएल में 5 हजार रन के आंकड़े को छूने का, जो आईपीएल इतिहास में अबतक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है, हलांकि विराट कोहली अभी भी आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन उनके पास आईपीएल में 5 हजारी बनने का मौका था, फिलहाल आईपीएल के इस सीजन में तो वो ये मौका चूक गए हैं।
आईपीएल में विराट कोहली
आईपीएल में विराट कोहली ने 163 मैच में 49.48 की औसत से 4948 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 34 अर्धशतक भी लगा चुके हैं, और 5 हजार रन से महज 52 रन पीछे हैं। आईपीएल में विराट कोहली ने अबतक 178 सिक्सर लगाए हैं।
आईपीएल सीजन- 11 में कोहली
आईपीएल सीजन -11 की बात करें तो ऐसा नहीं था कि विराट कोहली रन नहीं बना रहे, मौजूदा सीजन में भी कोहली के बल्ले से खूब रन निकले हैं, आईपीएल के इस सीजन नें कोहली ने 14 मैच में 530 रन बनाए हैं 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। हलांकि राजस्थान के खिलाफ खेले गए इस आखिरी मैच में जरूर चूक गए, जिसके चलते टीम को हार का सामना भी करना पड़ा।
आईपीएल के टॉप स्कोरर
बात आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करें तो विराट कोहली अभी टॉप स्कोरर हैं। कोहली के बाद सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 173 मैच में 4870 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं, तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 172 मैच में 4480 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं। इसके बाद गौतम गंभीर चौथे नंबर पर, पांचवें नंबर पर रॉबिन उथप्पा हैं, छठे नंबर पर डेविड वार्नर, सातवें नंबर पर क्रिस गेल हैं।