अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj government) के 23 मार्च को तीन साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर सरकार अपने 3 साल का रिपोर्ट कार्ड (report card) जनता के सामने पेश करेगी. सरकार के किए कामकाज को जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड के जरिए रखा जाएगा. कोरोना संकट से निपटने, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने रिपोर्ट कार्ड को चुनावी कार्ड बताया है. जिस पर बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने पलटवार किया है.
23 मार्च को आएगा सरकार का रिपोर्ट कार्ड
23 मार्च को जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड रखने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि जितनी भी घोषणा है, उन सबको जी जान से लगाकर पूरा करें. जिले में अफ़सरों की कोर ग्रुप बनेगी. हर जिले में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में कलेक्टर, जिला पंचायत CEO, DFO और वर्क्स डिपार्टमेंट अधिकारियों के ग्रुप बनेंगे. योजनाओं का बेहतर तरीक़े से क्रियान्वयन को लेकर काम किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ़्रेन्स में जानकारी दी थी.
रिपोर्ट कार्ड पर सियासत, कांग्रेस ने बताया चुनावी कार्ड
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने सरकार के रिपोर्ट कार्ड को चुनावी कार्ड बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपना रिपोर्ट कार्ड RTO दफ़्तर में जहां बैठते हैं, वहीं पर रखें. 8-9 महीने ही बाक़ी है. इनकी रिपोर्ट कार्ड का फ़ैसला नवंबर 2023 में मध्य प्रदेश की जनता करेगी. वो फ़ैसला क्या होगा वो जनता मन बना चुकी है. यही कारण है जल बिन मछली की तरह पूरी सरकार तड़प रही है. इनका रिपोर्ट का जन अदालत में आएगा. भ्रष्टाचार की बुनियाद पर पूरी सरकार टिकी हुई है. नौकरशाह, माफ़ियाओं और नेताओं का गठबंधन इस प्रदेश के लिए बना. उसे अपराधिक चेहरे को कैसे बचाया जाए. इसीलिए ये रिपोर्ट कार्ड आ रहा है.
कांग्रेस के हमले पर बीजेपी का पलटवार
शिवराज सरकार के रिपोर्ट कार्ड और कांग्रेस के हमले को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कम से कम हमने काम किया है. इसलिए रिपोर्ट कार्ड रख रहे हैं. 5 तारीख़ से हमारी विकास यात्रा प्रारंभ हो रही है. वो भी एक प्रकार का रिपोर्ट कार्ड है. अगर वो रखेंगे, तो उसमें सबके सामने सच होगा. इसमें क्या संदेह है 2003 के मध्य प्रदेश को और 2023 के मध्य प्रदेश को देखें. अगर BJP की सरकार नहीं होती तो कैसे विकसित स्वरूप मध्य प्रदेश का होता. जिसने बहुत सारे काम किए हो वही रिपोर्ट कार्ड रख सकता है. जनता इसका चुनाव में फ़ैसला करेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक