Electric Scooter News: ओला इलेक्ट्रिक कंपनी सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर सकती है. कंपनी के सीईओ और फाउंडर भाविश अग्रवाल ने यह जानकारी साझा की है. देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक की ओर से सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर एसवन एयर को ऑफर किया जाता है. उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इससे भी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर नौ फरवरी को पेश कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो बाजार में 110 सीसी के कई स्कूटर्स को ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करना होगा.
ओला के सीईओ और फाउंडर भाविश अग्रवाल की ओर से सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने एक फोटो शेयर की, जिसमें नए स्कूटर की झलक दिखाई दे रही है और नौ फरवरी की तारीख के साथ दोपहर दो बजे के समय की जानकारी दी गई है. इसके साथ उन्होंने लिखा है कि नौ फरवरी को दोपहर दो बजे प्रोडक्ट की घोषणा की जाएगी.
बता दें कि ओला के पोर्टफोलियो में फिलहाल तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं. इनमें ओला एसवन प्रो, एसवन और एसवन एयर हैं. ओला एसवन एयर कंपनी की ओर से फिलहाल इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर सबसे सस्ता विकल्प है. मिड रेंज में कंपनी ओला एसवन को ऑफर करती है और प्रीमियम स्कूटर के तौर पर कंपनी एसवन प्रो की बिक्री करती है.
इसे भी पढ़ें – NIT रायपुर की छात्रा ने की आत्महत्या : हाॅस्टल के कमरे में लगाई फांसी, कुछ दिनों से खराब थी तबीयत
गुमशुदा ग्रामीण का तीन माह बाद जंगल में मिला कंकाल, पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक