स्पोर्ट्स डेस्क. ओडिशा में आयोजित पुरुष हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ग्राहम रीड का कोच पद से इस्तीफा देने के बाद से हॉकी इंडिया द्वारा नए कोच के लिए एक योग्य उम्मीदवार की तलाश जारी है. भारतीय टीम अपनी मेजबानी के बावजूद क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाई और उसे 9वें स्थान से संतोष करना पड़ा था. रीड के जाने के बाद से अभी तक नए कोच की नियुक्ति नहीं हुई है, इसे देखते हुए हॉकी इंडिया इस पद के लिए दो नामों पर विचार कर रही है.

बता दें कि, भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच के लिए अर्जेंटीना के मैक्स काल्डास और नीदरलैंड के सिगफ्राइड ऐकमैन का नाम सबसे आगे चल रहा है. हॉकी इंडिया के सूत्र ने बताया कि महासंघ विदेशी कोचों से बातचीत कर रहा है. ऐकमैन की बात करें तो वह पाकिस्तानी हॉकी टीम के कोच हैं और उन्हें पिछले 10 महीने से वेतन नहीं मिली है. वहीं, काल्डास स्पेन की टीम के कोच हैं. उनके नेतृत्व में स्पेन ने भारत में आयोजित हॉकी विश्व कप में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

ग्राहम रीड की कोचिंग में भारतीय हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक में 41 वर्ष बाद ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने में सफल रही थी. भारत 1980 के बाद ओलंपिक में पदक जीतने में सफल रहा था. हॉकी इंडिया के सूत्र ने कहा कि हमें टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद टीम के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टीम का प्रदर्शन लगातार खराब हुआ और स्तर नीचे गिर गया. भारतीय को कोच बनाने के जवाब में उन्होंने कहा कि इस समय भारत में कौन सर्वश्रेष्ठ कोच हैं. आप ही बताइए. आप नाम देंगे तो हम उस पर निश्चित तौर पर विचार करेंगे.