बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बार फिर तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. यहां एक लड़के को तालिबानी सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. प्रेम प्रसंग के चलते इस लड़के को खंभे से बांधकर पीटा गया. जानकारी के मुताबिक लड़के को व्हाट्सएप पर लड़की मैसेज भेजती थी. जिसके चलते उसके घरवाले नाराज थे. इसी के चलते लड़की के घर वालों ने लड़के को पहले उसके घर में घुसकर पीटा फिर अपने घर के सामने लाकर खंभे में बांधकर पीटा.

इस पूरे नजारे का वहां मौजूद ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुल‍िस एक्शन में आई और पीड़‍ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

पूरा मामला बाराबंकी में सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर भवानीपुर गांव का है. यहां के निवासी रिजवान ने आरोप लगाया कि उसके गांव के ही निवासी हाजी शाह आलम, हाजी छेदा कैफुलवरा, हसनैने और शोएब ने मिलकर उसके भाई मोहम्मद तकी को खंभे में बांधकर जमकर पीटा. रिजवान के मुताबिक इन लोगों के घर की एक लड़की उसके भाई को व्हाट्सएप मैसेज भेजती थी. इसी बात के पता चलने पर यह सभी उसके घरवाले उसी बात से नाराज थे.

इसे भी पढ़ें- हेड कांस्टेबल ने चार साल तक किया यौन शोषण, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर इन चारों लोगों ने उसके भाई को पहले हमारे घर में घुसकर मारा-पीटा. फिर उसे ले जाकर अपने घर के सामने एक खंभे में रस्सी से बांधकर पीटा. इस दौरान वहां ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. जब यह नजारा ग्रामीणों ने देखा तो उसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसे भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, दो कारों की टक्कर में 5 की मौत

वहीं वीडियो वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित मोहम्मद तकी के भाई रिजवान ने सफदरगंज थाने पर चारों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि मुकदमा लिखा गया है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- NIT रायपुर की छात्रा ने की आत्महत्या : हाॅस्टल के कमरे में लगाई फांसी, कुछ दिनों से खराब थी तबीयत

CG में दवाओं की कालाबाजारी पर कार्रवाई : टीम ने 4 स्थानों से जब्त की 10 करोड़ की दवाइयां, आयुर्वेदिक दवा के नाम पर बेच रहे थे एलोपैथिक

उत्तरी हवा से CG में लुढ़का पारा : कई जिलों में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, अंबिकापुर में सबसे ज्यादा ठंड

काम में लापरवाही, अफसरों पर भी गिर सकती है गाज : शिक्षकों के निलंबन के बाद कलेक्टर ने BEO और BRC को जारी किया नोटिस, तीन दिन के भीतर मांग जवाब

गुमशुदा ग्रामीण का तीन माह बाद जंगल में मिला कंकाल, पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…