नई दिल्ली. ट्विटर अब ऑनलाइन ट्रोल के खिलाफ शख्त हो गया है. अब ट्विटर पर आपको गलत या अपशब्द वाले ट्वीट नजर नहीं आएंगे. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ऐसे ट्वीट्स को हटाने का फैसला लिया है. माना जा रहा है कि ट्विटर ने यह कदम अपनी लोकप्रियता और रैकिंग को बनाए रखने के लिए किया है. इसके तहत अब यूजर्स ट्विटर पर किसी के ट्वीट पर गलत कमेंट नहीं कर पाएंगे. इसके बाद अब आपको कोई गलत शब्द भी सर्च में नहीं दिखाई देगा. ट्विटर का ये कदम इसी हफ्ते से पूरी दुनिया में लागू हो जाएगा.
आज के आधुनिक समय में जैसे-जैसे सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बढ़ा है, वैसे-वैसे ट्रोलर्स की संख्या भी बढ़ी है. सोशल मीडिया पर आए दिन लोग अपनी भड़ास निकलाते नजर आते हैं. ऐसे में कई यूजर्स अपनी भड़ास निकालते-निकालते भाषा का भी ध्यान नहीं रखते हैं और अपशब्द व गाली-गलौच पर उतर आते हैं. ऐसे में ट्विटर का ये कदम उनके यूजर्स के लिए काफी महत्व रखता है। हाल ही में ट्विटर ने अपने यूजर्स को रिपोर्ट करने का भी विकल्प दिया है, ताकि ऐसी स्थिति जहां वे असहज महसूस करें तो इसकी शिकायत कर सकें.
ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे ने कहा यह परिवर्तन सोशल मीडिया कंपनी द्वारा किया गया है ताकि इसे स्वस्थ संवाद सुनिश्चित किया जा सके. ट्विटर ट्रोल को नियमों का उल्लंघन करना अब भारी पड़ेगा. कंपनी बेहतर भविष्य की ओर एक गंभीर कदम उठा रही है.