कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में नेताओं को धमकी देने का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया के बाद कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र चौहान (Congress State Vice President Mahendra Chauhan) को जान से मारने की धमकी मिली है. जिससे राजनीतिक गलियारों और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. ग्वालियर चंबल अंचल में रविदास जयंती पर 5 फरवरी को बड़ा आयोजन होगा. जिसमें कमलनाथ समेत कई दिग्गज कांग्रेसी जुटेंगे. उससे पहले धमकी मिली है.

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र चौहान (Congress State Vice President Mahendra Chauhan) को बंद लिफाफे में चिट्ठी मिली है. जिसमें गोलियों से भुनने की बात लिखी गई है. कल देर रात कमलनाथ के दौरे की तैयारियों के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने लिफाफा दिया था. महेंद्र चौहान ग्वालियर के प्रभारी भी है. घटना की शिकायत के बाद ठाठीपुर थाना पुलिस जांच में जुट गई है.

MP BREAKING: बीजेपी के पूर्व मंत्री को जान से मारने और बेटी पर तेजाब फेंकने की धमकी, लेटर मिलने से मचा हड़कंप

धमकी भरे लेटर में लिखा है कि पहली चेतावनी महेंद्र सिंह. तुम ग्वालियर आना जाना बंद कर दो. अगर अपनी और परिवार की भलाई चाहते हो. ग्वालियर चंबल में हम मुंह से कम गोली से ज्यादा बात करते हैं. ठीक नहीं कर रहे हो, ध्यान रखना बार-बार नहीं समझाया जाएगा. भोपाल तक नहीं छोडूंगा. तुम्हारा शुभचिंतक.

IPS मीट में भ्रष्ट अधिकारियों को CM शिवराज की दो टूक: बोले- कुछ लोगों के गलत दिशा में जाने से पूरे कैडर की होती है बदनामी, अपराधी को तुरंत निपटा दो, बड़ा बन ही न पाए

इससे पहले कट्टर हिंदूवादी नेता और बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया (Former BJP minister Jaibhan Singh Pawaiya) को जान मारने और बेटी पर तेजाब फेंकने (acid attack) की धमकी मिली है. लेटर में धमकाने वाले ने लिखा है कि तेरे चेहरे पर तेजाब फेंक दूंगा और तेरे पिता को भी 2 महीने के अंदर मार डालूंगा. समिधा सिंह माधव कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है और पूर्व कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया की बेटी है. समिधा सिंह (Samidha Singh) ने क्राइम ब्रांच में मामले की शिकायत की है.

मिशन-2023: ग्वालियर चंबल अंचल के दलित वोटरों पर कांग्रेस की नजर, रविदास जयंती पर 5 फरवरी को बड़ा आयोजन, कमलनाथ समेत कई दिग्गज कांग्रेसी जुटेंगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus