शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आईपीएस सर्विस मीट (IPS Service Meet) का सीएम शिवराज ने शुभारंभ किया है. मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj) ने आईपीएस मीट को संबोधित करते हुए कहा कि यहां कोई अतिथि नहीं हैं, सब फैमिली है. बिना तनाव के आईपीएस मीट में शामिल हो. प्रदेश के लॉ एंड आर्डर से मैं संतुष्ट हूं. उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों को दो टूक कहा कि कुछ गलत दिशा में जाते है, तो उससे पूरा कैडर बदनाम होता है. विकास यात्रा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

अपराधी को तुरंत निपटा दो, बड़ा बन ही न पाए

मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि हम जिद ठान ले तो अपराधी में दम नहीं टिक जाए. हमने डकैतों को खत्म करने की रणनीति बनाई और 6 माह में साफ कर दिया. अब भी कोई छोटा मोटा बदमाश आता है, तो में कहता हूं यहीं निपटा दो बड़ा बन ही न पाए. ऐसे लोगों को धरती पर रखकर क्या करेंगे, जो जनता की जान के लिए खतरा हो. नक्सलवाद एमपी में खत्म किया, आतंकवाद पनपने ने नहीं दिया. 23 हजार एकड़ जमीन माफियाओं से मुक्त करा दी है.

मप्र में कर्ज पर सियासत: गृहमंत्री नरोत्तम बोले- हम विकास के लिए और कांग्रेस जैकलीन-सलमान के लिए कर्ज लेती थी, CM के चेहरे पर कहा- कमलनाथ स्वयंभू जनरल ऑफ अटॉर्नी

भ्रष्ट अधिकारियों को दी नसीहत

मुख्यमंत्री शिवराज ने भ्रष्ट अधिकारियों को दो टूक कहा कि कुछ गलत दिशा में जाते है, तो उससे पूरा कैडर बदनाम होता है. माफियाओं से नाम जुड़ता है, तो सुनकर बुरा लगता है. छोटी-छोटी घटनाएं हमें बदनाम करती है. आज के जमाने में तुरंत सब वायरल हो जाता है. पुलिस अपनी छवि का ध्यान रखे. समाज में गलत छवि जाती है. विकास यात्रा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

MP में प्रश्नोत्तरी सियासतः सीएम शिवराज ने आठवें दिन कमलनाथ से पूछा आठवां सवाल, कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा- जुबान भी झूठ का साथ नहीं दे रही

कानून व्यवस्था और बेहतर करें

शिवराज ने आगे कहा कि जिले के अधिकारियों की भी बात सुने. जो फील्ड में काम कर रहे हैं. अगर उनकी सुनेंगे तो अच्छे से चलेगा. सीनियर अधिकारी जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक करें. इसमें कानून व्यवस्था को और बेहतर करने पर चर्चा करें. हम और बेहतर कानून व्यवस्था की स्थिति मध्यप्रदेश में कर पाएंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus