अंकुर तिवारी. जगदलपुर. सरकार की अमृत योजना में बंटने वाले दूध पीकर 12 बच्चे बीमार हो गए हैं. बीमार बच्चों को महारानी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जानकारी के अनुसार जिले के मोहलाई ग्राम की घटना की बताई जा रही है. बता दें कि आंगनबाड़ी में कई दिन पुराने पैकेज किये गये दूध को परोसा गया.
बच्चों में-उल्टी दस्त,बुखार की शिकायत के बाद बच्चे गंभीर हो गए. गाँव वालों की मदद से 12 बच्चों को जगदलपुर अस्पताल लाया गया है. महिला एवं बाल विकास विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही है.
दूध सप्लाई करने वाले एजेंसी पर लापरवाही का आरोप पहले भी लग चुका है. फिर भी विभाग उसी से दूध खरीद रहा है. गाँव के सरपंच मानसिंह ने घटना की पुष्टि की है. फिलहाल बच्चों का इलाज जारी है. बीमार बच्चों में 5 से 8 वर्ष तक के बच्चे शामिल बताये जा रहे हैं.